हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ग्रामीणों ने की युवक की पिटाई, 2 साल की बच्ची को किडनैप करने का आरोप - एसपी मंडी

जिला के बल्ह उपमंडल के स्याह में एक युवक पर 2 साल की बच्ची को किडनैप करने का आरोप है. स्थानीय लोगों की मदद से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर बच्ची को छुड़वाया गया.

किडनैपिंग, मारपीट
फोटो

By

Published : Jul 2, 2020, 12:07 PM IST

मंडी: जिला मंडी में एक युवक की ग्रामीणोंं ने जमकर धुनाई कर दी. आरोप है कि युवक ने जिला के बल्ह उपमंडल के स्याह में एक 2 वर्षीय बच्ची को किडनैप करने की कोशिश की थी. पता लगने पर आस-पास के लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर डाली. इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार बिमला देवी गांव पटड़ीघाट ने बल्ह थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने परिवार के साथ स्याह गांव दूध की डेयरी पर काम करती है और उसकी 2 वर्षीय बेटी दिव्यांशी पड़ोस के बच्चों के साथ स्याह ग्राउंड में खेल रही थी. इसी दौरान एक युवक अचानक बच्ची को उठाकर अपने साथ किडनैप करके ले गया.

स्थानीय लोगों की मदद से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर बच्ची को छुड़वाया गया. लोगों ने उस युवक की पिटाई भी की. किडनैपर की पहचान पंकज(23) के रूप हुई है. एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के खिलाफ बच्ची को किडनैप करने पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में कोरोना के 7 मामले आए सामने, दो सेना के जवान भी शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details