मंडी:हिमाचल प्रदेश में बार-बार पेपर लीक होना प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार की अनुभवहीनता, अयोग्यता व अक्षमता का परिणाम है. यह तंज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने प्रदेश की जयराम सरकार पर कसा है. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पुलिस (HP police recruitment paper leak case) के रिक्त पदों पर आयोजित भर्ती के पेपर लीक हो जाना सरकार की नाकामी का नतीजा है. जिससे प्रदेश के उन हजारों बेरोजगार युवाओं को बहुत बड़ा झटका लगा है, जिन्होंने अपनी मेहनत से पेपर पास कर काउंसलिंग में हिस्सा लिया.
शनिवार को मंडी से जारी वीडियो बयान में उन्होंने इस (Kaul Singh Thakur statement on paper leak case) मामले की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग उठाई. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जेओए के पेपर को रद्द करने में सीएम जयराम ठाकुर विलंब क्यों कर रहे हैं, जबकि उसमें भी कई लोगों की गिरफ्तारियां हुई है. वहीं, कौल सिंह ठाकुर ने कहा (HP police recruitment paper leak case) कि जयराम सरकार के सत्ता में आते ही प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बढ़ा है. कौल सिंह ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में सभी विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं और केवल भ्रष्टाचार का ही बोलबाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चार्जशीट कमेटी बनाई है और कांग्रेस के सत्ता में आते ही जयराम सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा.