हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Kaul Singh Thakur: 'सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की हो CBI जांच, पंजाब में AAP की सरकार केजरीवाल का मुखौटा' - Kaul Singh targets cm Jairam

कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर ने मंडी शहर के सेरी चानणी में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जूस पिलाकर इस हड़ताल को समाप्त किया. इस दौरान उन्होंने सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस पर पंजाब सरकार पर खूब हमला बोला. पढ़ें पूरी खबर...

Kaul Singh Thakur
कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर

By

Published : May 30, 2022, 4:31 PM IST

Updated : May 30, 2022, 4:38 PM IST

मंडी: जब से पंजाब में आम आदमी की सरकार बनी है तभी से वहां पर अपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है और पंजाब के सीएम भगवंत मान केवल केजरीवाल के मुखौटे हैं. पंजाब सरकार हर क्षेत्र में विफल साबित हो रही है. यह गंभीर आरोप हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व में मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर ने लगाए हैं. इससे पूर्व कौल सिंह ठाकुर ने मंडी शहर के सेरी चानणी में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जूस पिलाकर इस हड़ताल को समाप्त किया.

युकां की हड़ताल समाप्त.

कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि पंजाब में पूर्व सरकारों ने जिन लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाई वह आम आदमी पार्टी के एक तुगलकी फरमान के तहत सूचना सार्वजनिक कर हटाई गई. जिसका नतीजा पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या होना है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने (Kaul Singh Thakur On Sidhu Moosewala Murder) मांग उठाई है कि किस आधार पर लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया है. इसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में AAP की सरकार केवल केजरीवाल का मुखौटा मात्र है और यह सरकार हर क्षेत्र में विफल साबित हो रही है वहीं, आए दिन देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने में लगी है.

कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर

वहीं, इस मौके पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की (Kaul Singh targets cm Jairam) मौजूदा सरकार को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार को साढ़े चार वर्ष से ज्यादा का समय प्रदेश में सत्तासीन होते हुए हो गया, लेकिन जनता को प्रदेश सरकार ने निराशा ही दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूलों में अध्यापक नहीं है, अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है और आए दिन प्रदेश में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी शिमला आ रहे हैं तो वे प्रदेश के सीएम को कुछ नसीहत देकर जाएं कि सीएम प्रदेश की जनता के हित में कुछ कार्य करें.

Last Updated : May 30, 2022, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details