मंडी: उपचुनाव में मंडी संसदीय सीट से रहे भाजपा के प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर भले ही चुनाव हार गए हों, लेकिन भाजपा प्रत्याशी को उसकी अपनी गृह पंचायत से मिली लीड ने कांग्रेस के दिग्गज नेता को संन्यास लेने का इंतजाम कर दिया था.
बात कौल सिंह ठाकुर की हो रही है. जिन्होंने चुनावों के दौरान इस बात का एलान कर दिया था कि अगर ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को अपनी गृह पंचायत से बढ़त मिल गई तो वे संन्यास ले लेंगे. पिछले कल जब परिणाम आए तो मालूम हुआ कि खुशाल ठाकुर ने अपनी गृह पंचायत नगवाईं से 46 मतों की बढ़त ली है.
ऐसे में कौल सिंह ठाकुर का संन्यास बनता था, लेकिन जब हमने कौल सिंह ठाकुर से इस बारे में बात की तो उन्होंने चुनावों के दौरान अपनी कही हुई बात को जुमला बता दिया और संन्यास लेने की बात से इनकार कर दिया.