मंडी:पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अनुभवहीन (Kaul Singh Thakur on CM Jairam) बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को हिमाचल की आर्थिकी का कोई भी ज्ञान नहीं है. जयराम ठाकुर ने हिमाचल को दिवालिया बना दिया है. कौल सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबाने के भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने अंतिम बजट में 2022 (Himachal budget 2022) के चुनावों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों के वेतन में कुछ वृद्धि की है.
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उम्मीद थी कि बजट में पुरानी पेंशन (Old pension scheme in Himachal) को बहाल किया जाएगा, किंतु इस बारे में मुख्यमंत्री ने बजट में कोई प्रावधान नहीं किया. उन्होंने सीएम को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार कर्मचारियों को गुमराह कर रहे हैं कि कर्मचारियों की पेंशन कांग्रेस ने बंद की है. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि मैं सीएम को याद दिलाना चाहता हूं कि जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेई और प्रदेश में प्रेम कुमार धूमल की सरकार थी, तो उस समय कर्मचारियों की पेंशन बंद की गई थी.