मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा मंडी को लेकर दिए जा रहे बयान 'मंडी हमारी है और हमारी ही रहेगी' पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने पलटवार किया है. वीरवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि 'जयराम जी मंडी सिर्फ आपकी ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लोगों की है, यहां के मतदाताओं की है.
पत्रकार वार्ता के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने विकास कार्यों को लेकर भी जयराम ठाकुर को घेरा है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर अपने ही गृह जिले के साथ भेदभाव कर रहे हैं. जिला में सिर्फ दो ही चुनाव क्षेत्रों में विकास के कार्य हो रहे हैं जबकि बाकी जिले को नजर अंदाज किया जा रहा है.
वहीं, भाजपा प्रत्याशी को लेकर भी उन्होंने तीखे जुबानी हमले बोले. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना प्रत्याशी द्रंग क्षेत्र से इसलिए दिया ताकि वे द्रंग से बाहर न निकल सकें, जबकि ऐसा होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी मंडी लोकसभा व तीनों विधानसभा पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.