हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP नेता कर रहे अनिल शर्मा की बेइज्जती, भरे मंच पर विधायक का अपमान दुर्भाग्यपूर्ण: कौल सिंह - कौल सिंह ठाकुर अनिल शर्मा बयान

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेता सदर विधायक की बेइज्जती कर रहे हैं. मंत्री महेंद्र सिंह व सांसद रामस्वरूप ने जनसभा के दौरान शब्दों के जरिए से खूब धुलाई की जबकि सीएम जयराम ठाकुर ने भी इस मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

Anil Sharma insult
कौल सिंह ठाकुर बयान

By

Published : Dec 24, 2019, 8:43 PM IST

मंडी: जिला मंडी में सदर विधायक अनिल शर्मा को सेरी मंच पर भाजपा नेताओं की ओर से खरी खोटी सुनाने पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने टिप्पणी की है. उन्होंने इस पूरे मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेता सदर विधायक की बेइज्जती कर रहे हैं. मंत्री महेंद्र सिंह व सांसद रामस्वरूप ने जनसभा के दौरान शब्दों के जरिए अनिल शर्मा का अपमान किया, जबकि सीएम जयराम ठाकुर ने भी इस मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

वीडियो रिपोर्ट

कौल सिंह ठाकुर ने सदर विधायक अनिल शर्मा को सलाह दी है कि उन्हें ऐसे समारोह में नहीं जाना चाहिए जहां उन्हें कुर्सी नहीं मिलती और भाषण देने पर लोग उनके खिलाफ बोलते हैं. बता दें कि बीते दिन सेरी मंच पर आयोजित जनसभा में सदर विधायक अनिल शर्मा के संबोधन के बाद सांसद रामस्वरूप शर्मा व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई थी. इसके बाद सीएम ने अपने संबोधन के दौरान अनिल शर्मा पर चुटकी ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details