मंडी:जिला मंडी के गोहर उपमंडल की ग्राम पंचायत काशन का प्रधान खेम सिंह खुद पर आने वाली विपदा से बेखकर रात को भी लोगों को सचेत करने में जुटा रहा. 19 और 20 अगस्त की रात को प्रधान खेम सिंह ने पंचायत के लोगों के (8 people died in Kashan village) साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में अलर्ट का मैसेज डाला था. इसका खुलासा उस ग्रुप से लिए गए स्क्रीनशॉट से हुआ है.
खेम सिंह को सिंघू के नाम से भी जाना जाता था. रात करीब 1 बजकर 7 मिनट पर खेम सिंह ने इस ग्रुप में प्रशासन की तरफ से जारी अलर्ट और अगले दिन स्कूल में अवकाश का मैसेज डाला था. इसके बाद रात करीब 2 बजे खेम सिंह के अपने ही घर पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गिरा. इस हादसे में प्रधान खेम सिंह उसकी धर्मपत्नी, दो बच्चे व ससुर और छोटे भाई की पत्नी और दो बच्चों की दुखद मृत्यु हो गई. स्थानीय निवासी मनोज शर्मा और मुकेश चंदेल ने बताया कि प्रधान खेम सिंह रात को भी लोगों को सचेत करने में जुटा रहा, लेकिन आपदा ने उसी को परिवार सहित निगल दिया, जोकि एक दुखद घटना है.