मंडी:करुणामूलक आश्रितों को शिमला में धरने पर बैठे एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और प्रदेश सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. करुणामूलक आश्रितों की मांगों को अनसुना कर प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर व पूरा मंत्रिमंडल कुंभकरण की नींद सोया हुआ है. यदि 2 महीनों के अंतराल में उनकी मांगों को माना नहीं जाता है तो आने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) में प्रदेश सरकार को इसका करारा जवाब दिया जाएगा.
यह चेतावनी बुधवार को मंडी में आयोजित संकल्प रैली के दौरान करुणामूलक संघ (karunamulak sangh mandi) ने दी है. इस मौके पर करुणामूलक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि प्रदेश में पहली बार हुआ है कि अपनी मांगों को लेकर किसी संघ ने इतने लंबे समय तक भूख हड़ताल की हो. उन्होंने कहा कि करुणामूलक हसरतों के प्रदेश में इस समय 4500 परिवार परिवार हैं. इन परिवारों में चार लाख से अधिक वोटर हैं. यदि प्रदेश सरकार जल्द उनकी मांगों पर गौर नहीं करती है तो यह परिवार आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका जवाब देंगे. उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर को चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हर मंच पर कह रहे हैं कि वे इस बार प्रदेश में रिवाज बदलेंगे, लेकिन यदि प्रदेश सरकार करुणामूलक आश्रितों की मांगों को नहीं मानती है तो करुणामूलक आश्रितों के परिवार रिवाज नहीं ताज बदलने के लिए मजबूर होंगे.