मंडीःप्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी से करसोग तक लोगों का सफर अब आरामदायक और सुरक्षित होने जा रहा है. सरकार के आदशों के बाद पीडब्ल्यूडी ने ब्लाइंड कर्व को चौड़ा करने का कार्य शुरू किया है. अभी तक 7 ब्लाइंड कर्व को चौड़ा किया जा चुका है, जिस पर करीब 20 लाख खर्च हुए हैं. अब जल्द ही रोड इंप्रूवमेंट के तहत आने वाले फंड से बाकी बचे ब्लाइंड कर्व को भी खोला जाएगा.
करसोग तक 50 से ज्यादा ब्लाइंड कर्व
तत्तापानी से करसोग तक 50 से ज्यादा ब्लाइंड कर्व है. यही नहीं सड़क भी अभी काफी तंग है. क्रैश बेरियर भी कुछ ही जगहों पर लगाए गए हैं, जिससे यहां हादसों का हमेशा अंदेशा बना रहता है. इस मार्ग पर बहुत से हादसे हो चुके हैं.
मुख्य सड़क की हालत खराब
ऐसे में ब्लाइंड कर्व की वजह से लोगों का सफर काफी जोखिम भरा रहता है. इसको देखते हुए पर्यटक तत्तापानी से आगे आने को भी तैयार नहीं है, जबकि करसोग में माहूंनाग सहित कामाक्षा व ममलेश्वर जैसे प्रसिद्ध मंदिर है. इसके अलावा खूबसूरत करसोग वैली व चिंडी जैसी खूबसूरत स्थान है, लेकिन मुख्य सड़क की खराब हालत की वजह से पर्यटक करसोग आने में कतराते हैं.