करसोग: नगर पंचायत करसोग को भंग कर फिर से पंचायत में मिलाए जाने की मांग ने अब जोर पकड़ लिया है. इसको लेकर करसोग संघर्ष समिति की रविवार को पुराना बाजार के रामलीला मैदान में बैठक आयोजित हुई.
इस बैठक में नगर पंचायत में लोगों को पेश आ रही कई तरह की परेशानियों को लेकर चर्चा की गई. करसोग संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में लोगों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाए जाने को लेकर निर्णय लिया गया. इसके लिए संघर्ष समिति ने अगली बैठक स्थानीय विधायक हीरालाल की अध्यक्षता में रखे जाने का भी फैसला लिया है.
इसके लिए जल्द ही विधायक से समय लिया जाएगा ताकि विधायक के माध्यम से लोग मुख्यमंत्री से मिल सके और उन्हें नगर पंचायत में पेश आ रही दिक्कतों के बारे में अवगत करवाया जा सके. लोगों का कहना है कि करसोग को नगर पंचायत बनाए जाने के बाद अब यहां टीसीपी एक्ट लागू हो गया है. ऐसे में लोगों के भवनों के नक्शे पास नहीं हो रहे हैं जिस कारण उन्हें बिजली और पानी के कनेक्शन लेने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.