हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग पुलिस ने अवैध तरीके से रेत ला रहे टिप्पर को पकड़ा, 7200 रुपये का काटा चालान - करसोग पुलिस ने काटा टिप्पर का चालान

करसोग में अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. यहां उपमंडल के तहत सुरसी रोड पर पुलिस ने अवैध तरीके से रेत ला रहे टिप्पर को (Karsog Police cut challan of tipper) पकड़ कर चालान काटा. जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह पुलिस ने सुरसी रोड पर करसोग की तरफ आ रहे टिप्पर को चेकिंग के लिए रोका. पुलिस ने जब गाड़ी के दस्तावेज चैक किए, तो इस दौरान चालक माइनिंग से संबंधित फॉर्म नहीं दिखा सका. जिसके बाद पुलिस ने उसका चालान काट दिया.

Karsog Police cut challan of tipper
करसोग पुलिस ने काटा टिप्पर का चालान

By

Published : Feb 23, 2022, 7:16 PM IST

करसोग:करसोग में अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. यहां उपमंडल के तहत सुरसी रोड पर पुलिस ने अवैध तरीके से रेत ला रहे टिप्पर को (Karsog Police cut challan of tipper) पकड़ कर चालान काटा. जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 10:30 पुलिस ने सुरसी रोड पर करसोग की तरफ आ रहे टिप्पर नंबर एचपी 30-1498 को चेकिंग के लिए रोका. पुलिस ने जब गाड़ी के दस्तावेज चैक किए, तो इस दौरान चालक माइनिंग से संबंधित फॉर्म नहीं दिखा सका.

जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ही टिप्पर का 7200 रुपये का चालान काट दिया. अवैध खनन और लकड़ी की तस्करी को रोकने के लिए आने वाले दिनों में भी वाहनों की नियमित तौर पर जांच चलती रहेगी. इस दौरान अगर नियमों की अवहेलना होती है, तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं करसोग पुलिस ने वन विभाग सहित माइनिंग डिपार्टमेंट से भी अपने स्तर पर नियमित तौर पर वाहनों पर नजर रखने का आग्रह किया है, ताकि लकड़ी की तस्करी सहित अवैध खनन करने वालों पर अंकुश लग सके.

डीएसपी गीतांजली ठाकुर का कहना है कि सुरसी रोड पर अवैध तरीके से रेत ला रहे टिप्पर का चालान काटा गया है. चेकिंग के दौरान चालक माइनिंग से संबंधित फॉर्म पेश नहीं कर (Illegal mining in karosg) सका. उन्होंने कहा कि पुलिस आने वाले दिनों में भी नियमित तौर पर चैकिंग करती रहेगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कौन होगा कांग्रेस का चेहरा? आनंद शर्मा ने दिया ये जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details