करसोग:करसोग में अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. यहां उपमंडल के तहत सुरसी रोड पर पुलिस ने अवैध तरीके से रेत ला रहे टिप्पर को (Karsog Police cut challan of tipper) पकड़ कर चालान काटा. जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 10:30 पुलिस ने सुरसी रोड पर करसोग की तरफ आ रहे टिप्पर नंबर एचपी 30-1498 को चेकिंग के लिए रोका. पुलिस ने जब गाड़ी के दस्तावेज चैक किए, तो इस दौरान चालक माइनिंग से संबंधित फॉर्म नहीं दिखा सका.
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ही टिप्पर का 7200 रुपये का चालान काट दिया. अवैध खनन और लकड़ी की तस्करी को रोकने के लिए आने वाले दिनों में भी वाहनों की नियमित तौर पर जांच चलती रहेगी. इस दौरान अगर नियमों की अवहेलना होती है, तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं करसोग पुलिस ने वन विभाग सहित माइनिंग डिपार्टमेंट से भी अपने स्तर पर नियमित तौर पर वाहनों पर नजर रखने का आग्रह किया है, ताकि लकड़ी की तस्करी सहित अवैध खनन करने वालों पर अंकुश लग सके.