करसोग: मंडी अवैध शराब कांड (Mandi poisonous liquor case) के बाद से लगातार पुलिस शराब माफियाओं को ठिकानों पर दबिश दे रही है. अब ताजे मामले में पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने देशी शराब पकड़ने के साथ-साथ बतालाबेहली में एक घर से देशी शराब की कैन बरामद (Karsog police caught illegal liquor) की है. पहले मामले में पुलिस ने तहसील मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर नराश चौरीधार में 47 पेटी देशी शराब की पकड़ी है.
यहां सोमवार को थाना प्रभारी श्यामलाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम चौरीधार नराश में गश्त कर रही थी, उसी दौरान कोटलु की तरफ से एक पिकअप लिंक रोड से होकर स्यांज की ओर जा रही थी. अचानक पुलिस को समीप देखकर चालक हड़बड़ा गया और गाड़ी को स्पॉट पर छोड़कर भाग गया. जिस पर पुलिस ने पिकअप गाड़ी एचपी 30-4640 को कब्जे में लिया.
करसोग पुलिस ने पकड़ी देशी शराब इस दौरान गाड़ी में बैठे एक अन्य व्यक्ति को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. गाड़ी की तलाशी करने पर पुलिस ने 47 पेटियां देशी शराब बरामद की. जिसमें करीब 564 बोतल पाई गई. पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पुलिस टीम ने एक अन्य जगह बतालाबेहली में भी एक घर से अवैध तरीके से निकाली गई 5 लीटर देशी शराब की कैन बरामद की है.
मामले की पुष्टि थाना प्रभारी करसोग श्याम लाल शर्मा ने (Karsog police station) की है. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने नराश चौरीधार में गश्त के दौरान कोटलु से स्यांज की और आ रही पिकअप से 47 पेटी देशी शराब पकड़ी है. जिस पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस की एक अन्य टीम ने बतालाबेहली में भी एक घर से अवैध रूप से निकली गई देशी शराब की एक केन बरामद की है. थाना प्रभारी ने आम जनता से भी नशे को रोकने के लिए सहयोग की अपील की है.
ये भी पढ़ें:कुलदीप सिंह राठौर ने यूक्रेन में फंसे छात्रों से की बात, सरकार के दावों को बताया झूठ