करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत आने वाले उपमंडल करसोग के हजारों परिवार बाजार से महंगा तेल खरीदने को मजबूर हैं. दरअसल हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के चुराग स्थित डिपो में 9,634 परिवारों को दो महीने से सरसों का तेल नहीं मिला (karsog people did not get mustard oil) है. चुराग गोदाम के तहत सस्ते राशन के कुल 29 डिपो है. इन डिपो के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को जुलाई महीने में भी सरसों को तेल नहीं दिया गया. इसी तरह अगस्त महीने की भी अब 26 तारीख हो गई है, लेकिन अभी तक किसी भी उचित मूल्य की दुकान में तेल नहीं पहुंचा है.
ऐसे में विकासखंड चुराग के अंतर्गत बगशाड़ पंचायत के शाऊंगी और बागशाड़ गांव से दो लोगों ने सीएम हेल्पलाइन के 1100 नंबर में भी शिकायत की है, लेकिन इसके बाद भी उचित मूल्य की दुकानों में तेल की सप्लाई नहीं पहुंची (mustard oil not available in karsog depot) है. इसके अतिरिक्त सिविल सप्लाई के करसोग स्थित होल सेल गोदाम के तहत डिपो की संख्या 47 है. जहां सरसों के तेल की सप्लाई पहुंचनी शुरू हो गई है. ऐसे में अब सभी डिपो में दो महीने की सप्लाई भेजी जा रही है.