करसोग/मंडीःजिला प्रशासन की ओर सेउपमंडलकरसोग में बनाई गई नगर पंचायत करसोग को वार्डों में बांटने और प्रत्येक वार्ड की सीमाएं निर्धारित करने को लेकर प्रस्ताव का नोटिस जारी किया है. इसके मुताबिक नगर पंचायत के सात वार्ड बनाए गए हैं. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने नगर पंचायत करसोग को वार्डों में बांटने और प्रत्येक वार्ड की सीमाएं निर्धारित करने संबंधी प्रस्ताव का नोटिस जारी किया है.
इस प्रस्ताव को आम जनता के निरीक्षण, आपत्ति और सुझावों के लिए 5 नवंबर तक उपायुक्त कार्यालय और नगर पंचायत करसोग कार्यालय में रखा गया है. इस अवधि में कोई भी निवासी कार्यालय समय के दौरान प्रस्ताव का निरीक्षण कर सकता है अपने सुझाव एवं आपत्तियां उपायुक्त कार्यालय या नगर पंचायत करसोग कार्यालय में सौंप सकता है. ये जानकारी डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने दी है.
पारित किए प्रस्ताव के अनुसार करसोग में वार्ड 1 जगातखाना की सीमा पूर्वोतर में कृष्णा हॉस्पिटल से दक्षिण पूर्व में मेगली पुल तक, मेगली पुल से दक्षिण-पश्चिम में महेंद्र कुमार प्रवक्ता के घर तक, महेंद्र के घर से नौवा सड़क के नीचे उत्तर पश्चिम में टिक्का सिंह के मकान तक और टिक्का सिंह के मकान से नीचे कृष्णा हॉस्पिटल तक होगी.
वार्ड 2 अप्पर न्यारा की सीमा दक्षिण पूर्व कोने में कृष्णा हॉस्पिटल से पूर्वात्तर में नगर पंचायत के साथ डॉ. रैना के मकान तथा डॉ. रैना के मकान से उत्तर पश्चिम में आलोक नाथ के मकान तक, आलोक नाथ के मकान से दक्षिण पश्चिम में श्रीमती गौरी देवी के मकान तक, गौरी देवी के मकान से कानूनगो शीश राम के मकान से होकर टिक्का राम के मकान होते हुए कृष्णा हॉस्पिटल से डॉ. रैना के मकान तक होगी.
वहीं, वार्ड 3 न्यारा की सीमा पूर्व में छुहरू से लोक निर्माण ऑफिस तक, दक्षिण में लोक निर्माण ऑफिस से पूलिस थाना करसोग तक, पश्चिम में पुलिस थाना करसोग से एलपीजी गोदाम तक और उत्तर में एलपीजी गोदाम से न्यारा छुहरू तक होगी.
करसोग में वार्ड 4 करसोग सदर की सीमा पूर्व में वार्ड नं 2 में स्थित महेंद्र सिंह के घर के विपरीत से धर्मपाल के मकान-दुकान तक, दक्षिण में धर्मपाल के मकान-दुकान से कुशाल चंद के दुकान होते हुए बस स्टैंड करसोग तक, पश्चिम में बस स्टैंड करसोग से वार्ड नं 2 में स्थित महेंद्र सिंह के घर के विपरीत तक और उत्तर में कुशाल चंद की दुकान से बस स्टैंड करसोग तक होगी.