हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग नगर पंचायत करसोग में होंगे 7 वार्ड, 5 नवंबर तक भेज सकते हैं आपत्तियां और सुझाव - डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर न्यूज

करसोग नगर पंचायत को 7 वार्डों में बांटने के लिए प्रस्ताव जारी किया गया है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि नगर पंचायत करसोग को वार्डों में बांटने और प्रत्येक वार्ड की सीमाएं निर्धारित करने संबंधी प्रस्ताव का नोटिस जारी किया है. इस बारे में लोगों से 5 नवंबर तक आपत्तियां और सुझाव मांगे गए है.

Karsog Nagar Panchayat
Karsog Nagar Panchayat

By

Published : Oct 30, 2020, 6:44 PM IST

करसोग/मंडीःजिला प्रशासन की ओर सेउपमंडलकरसोग में बनाई गई नगर पंचायत करसोग को वार्डों में बांटने और प्रत्येक वार्ड की सीमाएं निर्धारित करने को लेकर प्रस्ताव का नोटिस जारी किया है. इसके मुताबिक नगर पंचायत के सात वार्ड बनाए गए हैं. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने नगर पंचायत करसोग को वार्डों में बांटने और प्रत्येक वार्ड की सीमाएं निर्धारित करने संबंधी प्रस्ताव का नोटिस जारी किया है.

इस प्रस्ताव को आम जनता के निरीक्षण, आपत्ति और सुझावों के लिए 5 नवंबर तक उपायुक्त कार्यालय और नगर पंचायत करसोग कार्यालय में रखा गया है. इस अवधि में कोई भी निवासी कार्यालय समय के दौरान प्रस्ताव का निरीक्षण कर सकता है अपने सुझाव एवं आपत्तियां उपायुक्त कार्यालय या नगर पंचायत करसोग कार्यालय में सौंप सकता है. ये जानकारी डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने दी है.

पारित किए प्रस्ताव के अनुसार करसोग में वार्ड 1 जगातखाना की सीमा पूर्वोतर में कृष्णा हॉस्पिटल से दक्षिण पूर्व में मेगली पुल तक, मेगली पुल से दक्षिण-पश्चिम में महेंद्र कुमार प्रवक्ता के घर तक, महेंद्र के घर से नौवा सड़क के नीचे उत्तर पश्चिम में टिक्का सिंह के मकान तक और टिक्का सिंह के मकान से नीचे कृष्णा हॉस्पिटल तक होगी.

वार्ड 2 अप्पर न्यारा की सीमा दक्षिण पूर्व कोने में कृष्णा हॉस्पिटल से पूर्वात्तर में नगर पंचायत के साथ डॉ. रैना के मकान तथा डॉ. रैना के मकान से उत्तर पश्चिम में आलोक नाथ के मकान तक, आलोक नाथ के मकान से दक्षिण पश्चिम में श्रीमती गौरी देवी के मकान तक, गौरी देवी के मकान से कानूनगो शीश राम के मकान से होकर टिक्का राम के मकान होते हुए कृष्णा हॉस्पिटल से डॉ. रैना के मकान तक होगी.

वहीं, वार्ड 3 न्यारा की सीमा पूर्व में छुहरू से लोक निर्माण ऑफिस तक, दक्षिण में लोक निर्माण ऑफिस से पूलिस थाना करसोग तक, पश्चिम में पुलिस थाना करसोग से एलपीजी गोदाम तक और उत्तर में एलपीजी गोदाम से न्यारा छुहरू तक होगी.

करसोग में वार्ड 4 करसोग सदर की सीमा पूर्व में वार्ड नं 2 में स्थित महेंद्र सिंह के घर के विपरीत से धर्मपाल के मकान-दुकान तक, दक्षिण में धर्मपाल के मकान-दुकान से कुशाल चंद के दुकान होते हुए बस स्टैंड करसोग तक, पश्चिम में बस स्टैंड करसोग से वार्ड नं 2 में स्थित महेंद्र सिंह के घर के विपरीत तक और उत्तर में कुशाल चंद की दुकान से बस स्टैंड करसोग तक होगी.

वार्ड 5 पुराना बाजार की सीमा पूर्व में हॉस्पिटल सड़क से डीएफओ कार्यालय तक, दक्षिण में डीएफओ कार्यालय से सुरेद्र सिंह के घर तक, पश्चिम में सुरेंद सिंह के घर से नरसिंह दत्त के घर तक तथा उत्तर से नरसिंह दत्त के घर से हॉस्पिटल रोड़ तक होगी.

वार्ड 6 करसोग बाजार की सीमा पूर्व में धनालाल के घर से मित्रदेव के मलकियत खसरा नं. 897 के कोने तक, मित्रदेव के खेत से पश्चिम की ओर खुशीराम के मकान और वहां से नीचे अमर सिंह के मकान तक, अमर सिंह के मकान से पश्चिम में देवस्थान तक और वहां से हॉस्पिटल गेट होते हुए लक्ष्मी बूट हाउस तक और वहां से धनालाल के मकान तक होगी.

कोरसोग में वार्ड 7 बरल की सीमा पूर्व में शीला देवी के घर से मनोज कुमार के घर तक, दक्षिण में मनोज कुमार के घर से चुन्नी लाल के घर तक, वहां से जय राम गुप्ता के घर तथा उत्तर में जय राम गुप्ता के घर से शीलादेवी के घर तक होगी.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि नगर पंचायत करसोग को वार्डों में बांटने और प्रत्येक वार्ड की सीमाएं निर्धारित करने संबंधी प्रस्ताव का नोटिस जारी किया है. इस बारे में लोगों से 5 नवंबर तक आपत्तियां और सुझाव मांगे गए है.

ये भी पढे़ं-पूर्व सीएम शांता कुमार की पूरी हुई इच्छा, हिमाचल सरकार ने वापस ली एस्कॉर्ट सुविधा

ये भी पढे़ं-ऊना में बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध: मुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details