हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: करसोग विधायक ने जनता कर्फ्यू को लेकर लोगों से की ये अपील - कोरोना वायरस करसोग

करसोग में जनता कर्फ्यू की अपील को सफल बनाने के लिए स्थानीय विधायक ने लोगों से समर्थन मांगा है. प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है.

Karsog MLA appealed to the people for public curfew
विधायक ने जनता कर्फ्यू को लेकर लोगों से की ये अपील

By

Published : Mar 21, 2020, 7:34 PM IST

मंडीः करसोग में जनता कर्फ्यू की अपील को सफल बनाने के लिए स्थानीय विधायक ने लोगों से समर्थन मांगा है. प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है. जिसमें उन्होंने लोगों से एक दिन घर से बाहर न निकले को कहा हैं.

ताकि कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सके. इसको देखते हुए शनिवार को विधायक हीरा लाल ने खुद मोर्चा संभालते हुए करसोग के लोगों से प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में सहयोग मांगा है.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के एक पॉजीटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से अन्य लोगों में फैल सकता है. इसलिए कोरोना से बचने के लिए उचित दूरी बनाए रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि ऐसे में लोगों से अपील हैं कि संक्रमण से बचने के लिए घरों से कम ही बाहर निकले.

विधायक हीरा लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को संदेश दिया है कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू रहेगा.जिसमें सभी लोगों से अपील की गई हैं कि वे घरों से बाहर न निकलें. इसके साथ एक दो सप्ताह संयम से काम लें. उन्होंने कहा कि 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग तो बिल्कुल भी घरों से बाहर न निकलें.

ये भी पढ़ेंःकिन्नौर में मनाही के बावजूद होटल में ठहराया पर्यटक, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details