करसोग:ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक मंगलवार को आयोजित की (Karsog Block Congress meeting ) जाएगी, जिसमें विधानसभा चुनावों को लेकर मंथन होगा. जानकारी के मुताबिक बैठक में कांग्रेस के अग्रिम संगठनों सहित कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने को कहा गया है. इस बात को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने आवश्यक निर्देश भी जारी किए है.
करसोग ब्लॉक कांग्रेस की बैठक मंगलवार को , विधानसभा चुनाव को लेकर होगा मंथन
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. मंगलवार को करसोग ब्लॉक कांग्रेस की बैठक (Karsog Block Congress meeting )होगी , जिसमें अग्रिम संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मौजूद रहने को कहा गया, ताकि विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन हो सके.
सरकार की नाकामियों पर होगी बात:करसोग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी (Karsog Block Congress President Prithi Singh Negi) ने बताया कि 5 जुलाई को पार्टी की बैठक रखी गई है. बैठक में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को उपस्थिति रहने को कहा गया,ताकि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बातचीत हो सके. बैठक में सरकार की नाकामियों को घर-घर तक पहुंचाने के निर्देश भी कार्यकर्ताओं को दिए जाएंगे, ताकि चुनावों में कांग्रेस दोबारा सत्ता पर काबिज हो सके.
एकजुटता की कोशिश:बता दें कि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होगा. कांग्रेस लगातर जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगी है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष की कमान प्रतिभा सिंह के पास आने के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह हैं. मंडी संसदीय सीट से ही प्रतिभा सिंह सांसद भी है.