मंडी:प्रदेश में पांच महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए करसोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक्शन मोड (Karsog Block Congress Committee meeting) में आ गई है. मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए हुए लोक सभा उप चुनाव में मिली विजय को कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) में भी दोहराना चाहतीं है. इसके लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा क्षेत्र के सभी 107 बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग का अभियान शुरू कर दिया है.
इसी कड़ी में मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी ने जिला परिषद सांवीधार वार्ड की मैहरन, स्वा माहूं, घैनी शैंधल, सरतेयोला व कांडी सपनोट पंचायत के अंतर्गत सात बूथों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के साथ विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांगे गए. इसके अतिरिक्त कार्यकर्ताओं को एक सप्ताह के भीतर बूथ कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिए गए, ताकि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को भारी मतों से विजय दिलाई जा सके.