करसोग: हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी में टिकट हासिल करने को दावेदारों के बीच आगे निकलने की होड़ भी तेज हो गई है. यहां बात हो रही है करसोग विधानसभा क्षेत्र की. इस आरक्षित विधानसभा क्षेत्र से पार्टी में टिकट चाहवानों की फेहरिस्त काफी लंबी है. ऐसे में दावेदारों ने अपना पक्ष मजबूती से रखने के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के सामने नियमित तौर पर अपनी हाजिरी भरनी शुरू कर दी है.
कांग्रेस मुखिया प्रतिभा सिंह मंगलवार को क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह की अध्यक्षता करने सुन्नी पहुंचीं थी. इस तरह करसोग विधानसभा क्षेत्र (Karsog Assembly Constituency) से भी टिकट के कई चाहवानों ने लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस के प्रांगण में प्रतिभा सिंह से मुलाकात की. हालांकि कार्यक्रम की व्यस्तता की वजह से प्रतिभा सिंह ने किसी भी दावेदार से अलग से मुलाकात नहीं की. कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वे सीधे रेस्ट हाउस क्रिकेट समापन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिए निकल गईं. ऐसे में पार्टी का कोई भी पदाधिकारी हिमाचल कांग्रेस मुखिया से सामने खुलकर अपनी बात को नहीं रख सका.