हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

RESULT OUT: करसोग उपमंडल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के परिणाम घोषित

एसडीएम करसोग सन्नी शर्मा का कहना है कि (SDM Karsog on Anganwadi workers result) आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के साक्षात्कार का परिणाम घोषित किया गया है. जिसकी सूची परिणाम (Karsog Anganwadi workers result) घोषित करने के साथ ही (Karsog Anganwadi Helpers result ) बाल विकास परियोजना कार्यालय और एसडीएम कार्यालय के बाहर लगे सूचना पट्ट पर लगाई गई है.

Karsog Anganwadi workers and Helpers result
करसोग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के परिणाम

By

Published : Jan 8, 2022, 12:13 PM IST

मंडी:करसोग उपमंडल में बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के तहत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पदों को भरने के लिए हुए साक्षात्कार का परिणाम घोषित हो गया है. जिसमें करसोग की 20 महिलाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है. इसमें 7 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं और 13 आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिकाओं के लिए साक्षात्कार लिए गए थे, जिसका परिणाम शुक्रवार को देर रात घोषित किया गया.

इसमें भदल में मीना कुमारी, रिक्की में चेतना कुमारी, मैहरन में उर्मिला, मडीउनी में ममता देवी, बतालाबहली में लता देवी, सूपासेरी में उषा देवी व जस्सल आंगनबाड़ी केंद्र में अंजना कुमारी का चयन कार्यकर्ता के लिए हुआ है. इसके अतिरिक्त नांदो में भागवती, साहज में ममता कुमारी, नगराओं में ममता कुमारी, ज्योरी में लता देवी, बगुंद में चन्द्रकला, भथल में कमला देवी, सबोट कविता देवी, नसवार में मीरा देवी, कैहुं में गुड्डी देवी, बिंदला में सरिता देवी, बेलर में प्रीति वर्मा, माहूं में रमादेवी व तुंदल आंगनबाड़ी केंद्र के लिए अंजना का चयन सहायिका के लिए हुआ है.

बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ने आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्त्ताओं और सहायिकाओं के खाली पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की थी, जिसके लिए कुल 134 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें कार्यकर्ताओं के सात पदों के लिए 52 आवेदन व 13 आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिकाओं के लिए 82 आवेदन आए थे. बतालीबहली और मैहरन आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ताओं के पदों के लिए सबसे अधिक 10-10 आवेदन प्राप्त हुए थे जबकि माहूं आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के लिए सबसे अधिक 11 आवेदन आए थे.

इन पदों को भरने के लिए एसडीएम कार्यालय में 6 व 7 जनवरी को साक्षात्कार (Karsog Anganwadi Workers Interview) हुए थे. परिणामों में पारदर्शिता बरतने के लिए सभी उम्मीदवारों की सूची प्राप्त हुए अंकों के साथ बाल विकास परियोजना कार्यालय व एसडीएम कार्यालय के बाहर (Karsog Anganwadi workers result) सूचनापट्ट में प्रदर्शित की गई है. ऐसे में कोई भी उम्मीदवार साक्षात्कार में प्राप्त (Karsog Anganwadi Helpers result) हुए अंकों के साथ अपना परिणाम देख सकता है.

ये भी पढ़ें : Snowfall In Shimla: पहाड़ों की रानी शिमला में बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी का दौर जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details