हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करगिल विजय दिवस के 22 साल, इस युद्ध में मंडी जिले के 12 जांबाजों ने पिया था शहादत का जाम - latest news of himachal

करगिल दिवस के मौके पर आज पूरे देश में बहादुर सैनिकों की शहादत को याद किया जा रहा है. ऑपरेशन विजय के दौरान वीरभूमि हिमाचल के 52 जवान शहीद हुए थे, इनमें 12 मंडी जिले के थे. करगिल युद्ध के हीरो ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने इस मौके पर करगिल युद्ध की यादें सांझा की. उन्होंने कहा कि तमाम कठिनाइयों के बाद भी भारतीय जवानों का जज्बा कम नहीं हुआ. वे दुश्मनों का डट कर मुकाबला करते रहे.

kargil-war-hero-brigadier-khushal-thakur-share-his-war-experience
फोटो.

By

Published : Jul 26, 2021, 10:45 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश का इतिहास अपने सैनिकों के पराक्रम, वीरता, शौर्य और बलिदानों के लिए जाना जाता है. करगिल संघर्ष में देश के वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया. ऑपरेशन विजय में हिमाचल के वीर जवानों ने अपना शौर्य प्रदर्शित किया और इस दौरान प्रदेश के 52 बहादुर सैनिक शहीद हुए. 26 जुलाई का दिन हर वर्ष पूरे देश में करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. करगिल युद्ध के जांबाज योद्धाओं में एक नाम ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर का भी आता है, जिन्हें कारगिल युद्ध का हीरो भी कहा जाता है.

ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले नगवाईं गांव के निवासी हैं. इनके नेतृत्व वाली 18 ग्रेनेडियर ने ना केवल टाइगर हिल और तोलोलिंग पर विजय पताका फहराया, बल्कि करगिल युद्ध की जीत का रास्ता भी तैयार किया. ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर बताते हैं कि 20 मई 1999 को तोलोलिंग की चोटी पर कब्जा करने के लिए चढ़े तो पता चला कि एक-दो नहीं बल्कि बड़ी संख्या में पाकिस्तानी फौज यहां मौजूद है. 8 हजार फीट की ऊंचाई और पथरीली सीधी चढ़ाई, माइनस डिग्री तापमान में छिपने के लिए सिर्फ पत्थर थे. 12 और 13 जून की रात को तोलोलिंग चोटी को फतह कर लिया.

तोतोलिंग की भयानक लड़ाई 22 दिन तक लड़ी गई और उसके बाद हमारी यूनिट द्रास सेक्टर की सबसे कठिन चोटी टाइगर हिल की तरफ बढ़ी और कड़े संघर्ष के बाद उसे भी फतह कर लिया. 18 ग्रेनेडियर ने 2 राजपूताना राइफल्स के साथ मिलकर टाइगर हिल और तोलोलिंग पर विजय पताका फहराने के बाद कारगिल विजय का रास्ता साफ हुआ था. 18 ग्रेनेडियर को ही सबसे ज्यादा 52 वीरता पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं.

ब्रिगेडियर ठाकुर युद्ध के दौरान जवानों के जज्बे को याद करते हुए बताते है कि युद्ध के दौरान एक दिन मेजर राजेश अधिकारी को घर से एक खत आया, लेकिन उन्होंने उसे यह कह कर पढ़ने से मना कर दिया कि पहले दुश्मनों से निपट लूं उसके बाद खत पढ़ूंगा. पूरी रात युद्ध में दुश्मनों से लोहा लेते रहे और मेजर राजेश अधिकारी की टीम ने फतह कर ली, लेकिन खत पढ़ने के लिए वह जीवित नहीं रहे. तोलोलिंग हिल को हासिल करने के लिए लड़ाई जारी थी, लेकिन इस दौरान मेजर राजेश अधिकारी समेत 25 वीर जवान शहादत का जाम पी चुके थे.

मोर्चा संभालते ही कर्नल विश्वनाथन भी आगे बढ़ गए, इस दौरान वह गंभीर घायल हो गए और गिर पड़े. एक तरह भारी बर्फबारी हो रही थी, तो दूसरी तरफ दुश्मन गोलियां दाग रहा था. इस दौरान कर्नल विश्वनाथन के शरीर को एक पत्थर के नीचे लाया गया और उन्हें सहलाने लगे, इस दौरान कर्नल विश्वनाथ उनकी गोद में ही शहीद हो गए.

3 महीने चले इस युद्ध में 527 भारतीय सैनिक शहीद हुए और 1367 जख्मी हुए. मंडी जिले के 12 वीर जवानों ने शहादत का जाम पीया था, जिसमें कै. दीपक गुलेरिया, नायक अशोक कुमार, ग्रिनेडियर पॉल चंद, नायक मेहर सिंह, सिपाही टेकचंद, नायक सरवन कुमार, ग्रिनेडियर नरेश कुमार, नायब सुबेदार खेमचंद, हवलदार कृष्ण चंद, हवलदार गुरदास सिंह, सिपाही राजेश चौहान, सिपाही हीरा सिंह शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: करगिल की विजय में चमक रहा देवभूमि के बांकुरों का खून, अब तो हिमालयन रेजिमेंट दे दो सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details