हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भाई की दुल्हन ने कंगना को ‌दिए गुणे, फिर कुछ ऐसा हुआ कि लगे ठहाके

बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत ने चचेरे भाई की शादी में छोटे-छोटे स्थानीय रिवाजों को निभाया. इस दौरान जिन रिवाजों को वह पहली बार निभा रही थी उनको निभाते पर कंगना को बहुत ही उत्साहित होते हुए देखा गया. जब दुल्हन ने घर में प्रवेश किया तो अंदर कमरे में दूल्हा और दुल्हन के साथ कंगना ने खूब मस्ती की.

Kangana Ranaut brother wedding
Kangana Ranaut brother wedding

By

Published : Oct 21, 2020, 8:56 PM IST

सरकाघाट/मंडीः बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने चचेरे भाई की शादी में करीब एक दशक के बाद छोटे-छोटे स्थानीय रिवाजों को निभाया. इस दौरान कंगना स्वयं को रोमांचित महसूस कर रही हैं. वहीं, जब भाई करण की बारात दुल्हन को लेकर घर लौटी तो कंगना ने नई नवेली दुल्हन का स्वागत किया.

इस दौरान वह छोटे-छोटे रिवाजों को निभाते हुए दिखाई दीं, जिन रिवाजों को वह पहली बार निभा रही थीं उनको निभाते हुए कंगना को बहुत ही उत्साहित देखा गया. जब दुल्हन ने घर में प्रवेश किया तो अंदर कमरे में दूल्हा और दुल्हन के साथ कंगना ने खूब मस्ती की. वहीं, परिवार की महिलाओं ने इस दौरान कई रीति रिवाजों को निभाया और कंगना को भी इनसे रूबरू करवाया.

दुल्हन ने इस दौरान कंगना को गुणे दिए. गुणे आटे से बने हुए पकवान होते हैं, जिन्हें स्थानीय भाषा में गुणे कहा जाता है. दुल्हन घर आते ही इसे मिष्ठान के तौर पर ससुरालियों को बांटती है और ससुराल वाले दुल्हन को उपहार या पैसे देते हैं, लेकिन जब कंगना को गुणे दिए गए तो वह गुणे लेकर चल दी. तब किसी ने कहा कि पैसे भी दो इस पर कंगना ने हंसते हुए कहा पैसे तो नहीं है. इस पर जोरदार ठहाके लगे. इस तरह कंगना ने सभी रस्मों और रिवाजों को हंसते हुए निभाया.

इससे जुड़ी एक वीडियो भी कंगन रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. वीडियो की कैप्शन में कंगना ने लिखा "करण और अंजली को आशीर्वाद दें. आज हमारे घर बेटी आई है, लेकिन जब मैं अंजली के माता-पिता के बारे में सोचती हूं तो दिल भारी हो जाता है. आज उनका घर सूना होगा. उन्होंने अपने दिल का एक हिस्सा काट कर हमें दे दिया. आज उनकी बेटी का कमरा खाली हो गया होगा. कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं."

ये भी पढ़ें-भाई की शादी में पहाड़ी गाने पर कंगना ने जमकर किया डांस, कहा: दशक बाद घर में आईं खुशियां

ये भी पढ़ें-एक दशक बाद हमारे घर में आई खुशियों की सौगातः कंगना रनौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details