सरकाघाट/मंडीः 'केंद्र सरकार की ओर से कंगना को वाई प्लस सिक्योरिटी देने और जयराम सरकार द्वारा कंगना को सुरक्षा देने के बाद हम बीजेपी के साथ हैं.' ये बातें कंगना की मां आशा रनौत ने कहीं. गुरुवार को बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जिला मंडी के भांबला में बॉलीबुड अभिनेत्री कंगना रणौत के समर्थन में रैली निकाली. इसके बीजेपी नेता और कार्यकर्ता कंगना के भांबला स्थित घर पर पहुंचे.
इस दौरान सभी कंगना की मां से मिले और उन्हें देश कंगना के साथ है और उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि कंगना सरकाघाट और प्रदेश की निडर बेटी है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
वहीं, इस दौरान कंगना की मां आशा रनौत ने कहा कि मोदी सरकार और जयराम सरकार का दिल से आभार जताते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा परिवार लंबे समय से कांग्रेस में ही था, लेकिन अब मोदी सरकार ने परिवार का दिल जीत लिया है. इसलिए अब वे बीजेपी के साथ हैं.