मंडी: हिमाचल के प्रसिद्ध लमन बैंड के गायक अभिषेक बिष्ट कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. बुधवार सुबह कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय ने उन्हें अपने निवास स्थान पर कांग्रेस का पटका पहनाकर कांग्रेस में शामिल किया. नामी गायक अभिषेक बिष्ट के कांग्रेस में शामिल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. अभिषेक मंडी से ही सम्बंध रखते हैं और उनकी हिमाचल में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है.
कांग्रेस में शामिल हुए लमन बैंड के सिंगर अभिषेक बिष्ट. कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने पर अभिषेक का स्वागत है. अभिषेक के आने से संगठन को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि युवाओं का भरपूर सहयोग मिला है और युवा पार्टी से भी जुड़ रहे हैं. युवा शक्ति एकजुट हो रही है.
आश्रय ने कहा कि युवा शक्ति प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा परिवर्तन लाने जा रही है. युवाओं के माध्यम से कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने युवाओं को सम्मान दिया है, जिसका नतीजा है कि युवा पार्टी से जुड़ना चाहते हैं. लमन बैंड के गायक अभिषेक ने कहा कि उनका परिवार भाजपा से जुड़ा है. जबसे हिमाचल में भाजपा की नई सरकार बनी है, तबसे उन्हें मान सम्मान में कमी नजर आई. लंबे अंतराल बाद यह फैसला लिया है.
बता दें कि अभिषेक पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के करीबियों में से एक माने जाते हैं. उनके इस तरह से कांग्रेस में शामिल होने से एक बार फिर सियासी गहमागहमी बढ़ गई है. कई जाने माने नेता-कार्यकर्ताओं के भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने से प्रदेश भाजपा को लोकसभा चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.