मंडी: हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति धर्म चन्द चौधरी ने बेटियों को परिवार का सम्मान बताते हुए सभी लोगों से बेटा-बेटी में भेद की मानसिकता को छोड़ कर बेटियों को जीवन में आगे बढ़ने के समान अवसर देने का आह्वान किया.
न्यायमूर्ति शुक्रवार को विश्व बालिका दिवस के अवसर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सराज विधानसभा क्षेत्र की पंचायत थुनाग में आयोजित एक दिवसीय जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे.
न्यायमूर्ति ने कहा कि बेटियों के प्रति अपनी सोच बदलने की जरुरत है. वर्तमान में बेटियां हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही हैं. आज बेटियां प्रशासन, सेना, खेलों हर क्षेत्र में प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बेटियों के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है.
महिलाओं को होनी चाहिए अपने अधिकारों की जानकारी
न्यायमूर्ति ने कहा कि ये गर्व की बात है कि बेटियां आज राष्ट्र निर्माण भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. आज बेटियों की सुरक्षा के लिए अनेक कानूनों का प्रावधान किया गया है ताकि महिलाओं को उनके प्रति होने वाले अत्याचारों से सुरक्षा मुहैया करवाई जा सके. उन्होंने कहा कि महिलाओं को इन कानूनों के बारे में जागरुक होना चाहिए ताकि वे इनका लाभ प्राप्त कर सकें.