हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'जुनून-ए-पशमिना' एडवेंचर रैली का मंडी में स्वागत, दिल्ली से लेह के लिए निकला 30 सदस्यीय दल - Pashmina

भारतीय मानक ब्यूरो ने पशमिना को प्रमोट करने के उद्देश्य से 'जुनून-ए-पशमिना' एडवेंचर रैली मंडी पहुंची. डी सी आशुतोष गर्ग ने रैली के सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कुल्लू के लिए रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया.

junoon-e-pashmina

By

Published : Jul 28, 2019, 8:56 PM IST

मंडी: भारतीय मानक ब्यूरो ने पशमिना को प्रमोट करने के उद्देश्य से 'जुनून-ए-पशमिना' एडवेंचर रैली का आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली से आरम्भ हुई रैली के मंडी पहुंचने पर उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने रैली के सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कुल्लू के लिए रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस रैली में 18 मोटर साइकिल और 3 कारें शामिल हैं. रैली दिल्ली से आरम्भ हुई है और लेह-लदाख में समाप्त होगी. बता दें कि ये रैली 27 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी.

वीडियो
डीसी आशुतोष गर्ग ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो का यह प्रयास सराहनीय है. साथ ही रैली में आयुक्त संजय कुमार, एसडीएम सदर सनी शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

इस अवसर पर टीम के सदस्य ईश्वर सिंह यादव ने जानकारी दी कि इस रैली को जुनून-ए-पशमिना का नाम दिया गया है जिसका उद्देश्य लोगों को पशमिना की गुणवत्ता बारे में जागरूक करना है.

टीम के सदस्य लेह लद्दाख में पशमिना उत्पादकों के साथ 2 से 3 दिन साथ रहकर उन्हें आ रही दिक्कतों को जानेंगे और उन्हें उनके उत्पाद का उचित दाम किस प्रकार मिल सकता है इस बारे में जागरूक करेंगे.

निदेशक स्थापना भारतीय मानक ब्यूरो रवि शंकर इस रैली का नेतृत्व कर रहे हैं. मोटरबाईक दल के लीडर तिलक राज हैं. रैली प्रबन्धक कमेटी में रैली चीफ अनुज कुमार, रैली समन्वयक ग्रुप कैप्टन एमके एबरोल, सेफ्टी एंड सिक्यूरिटी में जी वेंकटनारायण व विजय कुमार गुप्ता शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details