हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में जेपी नड्डा बोले, एक प्रतिनिधि अपने साथ जोड़े 200 लोग - जगत प्रकाश नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में चुनावी हुंकार भरी. मंडी में आयोजित पंच परमेश्वर सम्मेलन में पहुंच (Panch Parmeshwar Sammelan in Mandi) कर जेपी नड्डा ने जन प्रतिनिधियों में जोश भरा और उन्हें चुनावों के मद्देनजर जरूरी आदेश भी दिए. पढ़ें पूरी खबर..

Panch Parmeshwar Sammelan in Mandi
मंडी में पंच परमेश्वर सम्मेलन

By

Published : Oct 10, 2022, 4:10 PM IST

मंडी:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा विधानसभा चुनावों को लेकर इस चुनावी बेला में हिमाचल दौरे पर हैं. अगर राजनीतिक परिदृश्य की बात की जाए तो जगत प्रकाश नड्डा का यह दौरा बेहद महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है. सोमवार को मंडी संसदीय क्षेत्र में जेपी नड्डा ने भाजपा के जन प्रतिनिधियों में विधानसभा चुनावों को लेकर ऊर्जा का संचार किया गया. बता दें कि मंडी संसदीय क्षेत्र में पंच परमेश्वर सम्मेलन का आयोजन किया गया.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में (Panch Parmeshwar Sammelan in Mandi) पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया. जन प्रतिनिधि सम्मेलन में जेपी नड्डा ने प्रतिनिधियों को विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी टिप्स दिए. जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव प्रदेश के लोगों के लिए सेमीफाइनल है और इसमें जीत दर्ज करने के लिए एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने की दिशा की ओर कार्य किया जाएगा.

फोटो.

जगत प्रकाश नड्डा ने जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया है. जगत प्रकाश नड्डा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल को सराहते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गृहिणी उज्ज्वला योजना को लेकर घर-घर गैस का चूल्हा पहुंचाया है. उज्ज्वला योजना से पेड़ों का कटान भी रुक गया (jp nadda on hp election) जिससे प्रदेश की पहाड़ियां भी हरी-भरी हो गई हैं. उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि जमीन से जुड़ी बातें लोगों तक पहुंचाए.

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने मंडी क्षेत्र को मेडिकल कॉलेज नेरचौक, आईआईटी मंडी और मातृ शिशु अस्पताल सुंदरनगर और मंडी सहित कई अन्य सौगातें दी हैं. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 90 फीसदी बजट खर्च किया गया है. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि चुनावी समय के दौरान प्रदेश में लोगों को विपक्ष द्वारा गुमराह करने की कोशिश की जाएगी. विरोधी माचिस की तिल्ली साथ लेकर आग लगाने के लिए चलता है. ऐसे में जनता को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है.

देश में कोविड वैक्सिनेशन को लेकर जयराम ठाकुर के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि प्रदेश, कोविड वैक्सीनेशन पर पहली और दूसरी डोज के लिए देश भर में अव्वल रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पंचायत प्रतिनिधियों से आवाहन किया कि वे अपनी पंचायतों में घूमें और अपने क्षेत्र में 200 लोगों को अपनी पार्टी से जोड़ें. क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों की लिस्ट बनाएं और उनसे मिलें. नड्डा ने कहा की घर-घर जाकर जनता से मिलें और क्षेत्र में जितने भी सामाजिक संगठन व एनजीओ हैं उनसे मुलाकात कर पार्टी के लिए वोट देने के लिए आग्रह करें.

कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुदान सिंह, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंडी संसदीय क्षेत्र प्रभारी एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल, मंडी नगर निगम महापौर दिपाली जसवाल, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, गोविंद सिंह ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, महामंत्री त्रिलोक जंवाल सहित संसदीय क्षेत्र के समस्त विधायक भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:सर्वे में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले को मिलेगा बीजेपी का टिकट : सुरेश कश्यप

ABOUT THE AUTHOR

...view details