मंडी: सुंदरनगर में रविवार को फोरलेन से सम्बंधित लंबित मांगों के निपटारे के लिए फोरलेन संयुक्त संघर्ष समिति हिमाचल किसान सभा एवं व्यापार मंडल की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मांग की गई है कि सरकार किसानों की समस्या का तुरंत निपटारा करें अन्यथा वह कारवाई करने के लिए मजबूर हो जाएगी. इस बैठक में नौलखा से डडौर, पुंग से जड़ोल व किरतपुर से कैंची मोड़ तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग द्वारा 14 अगस्त को 249.39 करोड़ रुपये का अवार्ड सिंगल कंस्ट्रक्शन कंपनी को दे दिया गया है.
व्यापार मंडल के अध्यक्ष जोगिंद्र वालिया कहा कि कंपनी को यह कार्य 730 दिनों में पूरा करने के लिए कहा गया है. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि इस वर्ष 2 जुलाई को जिलाधीश मंडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए फैसलों को लागू नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ किसानों के अभी तक जमीन व मकान के अवार्ड घोषित नहीं किए गए है. उन्होंने कहा कि दुकानदारो को कोई उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि फोरलेन के कारण सड़क से बाहर प्रभावित मकानों को उचित मुआवजा दिया गया है.