मंडी:हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के कोटली से संबंध रखने वाली जोई ठाकुर दिल्ली में आयोजित मिस इंडिया कॉन्टिनेंट 2022 (Joi Thakur won Miss India Continent) का खिताब अपने नाम किया है. जोई ठाकुर ने जिले सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया (Joi thakur Of Mandi) है. बता दें, न्यू दिल्ली में आयोजित मिस इंडिया कॉन्टिनेंट प्रतियोगिता में 28 राज्यों के 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें ट्रेडिशनल राउंड, टैलेंट राउंड, इंट्रोडक्शन राउंड, सवाल-जवाब राउंड हुए.
28 राज्यों को पछाड़ मंडी की जोई ठाकुर बनीं मिस इंडिया कॉन्टिनेंट 2022 - मंडी की जोई ठाकुर
28 राज्यों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए जिला मंडी की जोई ठाकुर ने मिस इंडिया कॉन्टिनेंट 2022 (Miss India Continent 2022) का खिताब हासिल किया है. जिससे पूरे जिले में खुशी की लहर (Joi thakur Of Mandi) है. बता दें, इससे पहले जोई ठाकुर मिस हिमालय 2021 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी (Joi Thakur won Miss India Continent) है.
जोई ठाकुर जीती मिस इंडिया कॉन्टिनेंट
प्रतियोगिता में मंडी की जोई ठाकुर ने बेहतर प्रदर्शन कर मिस इंडिया कॉन्टिनेंट 2022 (Miss India Continent 2022) के खिताब को अपने नाम किया. वहीं जोई ठाकुर के खिताब जीतने के बाद उनके पैतृक गांव कोटली सहित पूरे जिला मंडी में खुशी की लहर है. जोई ठाकुर ने बताया कि उनका बचपन से ही मॉडलिंग का सपना था, जिसे साकार करने में उनके परिजनों ने उनका भरपूर सहयोग किया. बता दें कि इससे पहले जोई ठाकुर मिस हिमालय 2021 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है.