मंडी: जोगिंदर नगर उपमंडल के भराड़ू पंचायत के गड़ूही गांव की ज्योति की संदिग्ध मौत का मामले में मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने गांधी वाटिका में एकजुट होकर न्याय देने की मांग उठाई. इस दौरान ज्योति की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ज्योति को श्रद्धांजलि दी गई.
वहीं, हल्की-फुल्की नारेबाजी के साथ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया. ग्रामीणों के साथ ज्योति के माता-पिता भी बेटी को श्रद्धांजलि देने के लिए शामिल हुए. इस दौरान बेटी को याद कर माता-पिता की आंखों से आंसू भी छलक पड़े.
बता दें कि जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने आज के लिए पहले ही सामूहिक उपवास का कार्यक्रम निर्धारित किया था, लेकिन पिछले कल मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी गई, जिसके बाद कार्यक्रम में बदलाव करते हुए सामूहिक उपवास की जगह ज्योति को न्याय दिलाने के लिए शोक प्रताव पारित किया. इसके बाद जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज, व परिजनों एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री से मिले.