हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जोगिंदर नगर प्रशासन का फेसबुक पेज लॉन्च, मिलेगी ये जानकारी

पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टि से जोगिंदर नगर उपमंडल की एहमियत को आमजन तक पहुंचाने के लिए जोगिंदर नगर प्रशासन द्वारा अपना फेसबुक पेज (Joginder Nagar Administration facebook page) बनाकर नई पहल की शुरुआत की गई. जानकारी देते हुए एसडीएम विशाल शर्मा ने बताया कि जोगिंदर नगर प्रशासन ने पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को सही व सटीक सूचना उपलब्ध करवाने की दृष्टि से इस फेसबुक पेज को शुरू करने का निर्णय लिया है. इस फेसबुक पेज में जोगिंदर नगर उपमंडल में मौजूद कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों (Famous Tourist Places of Joginder Nagar) जैसे सिमसा माता मंदिर, नागेश्वर महादेव, त्रिवेणी महादेव, बंडेरी माता मंदिर, गढ़ माता मंदिर, मच्छयाल, चतुर्भुजा माता मंदिर, पंचमुखी मंदिर, बाबा बालकरूपी सहित कई अन्य प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों बारे विस्तृत जानकारी उपलब्ध रहेगी.

By

Published : Dec 22, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 3:56 PM IST

Joginder Nagar Administration facebook page launching
जोगिंदर नगर प्रशासन का फेसबुक पेज लॉन्च

जोगिंदर नगर/मंडी: पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टि से जोगिंदर नगर उपमंडल की एहमियत को आमजन तक पहुंचाने के लिए जोगिंदर नगर प्रशासन द्वारा अपना फेसबुक पेज बनाकर नई पहल की शुरुआत की गई. इस फेसबुक पेज का शुभारंभ (Joginder Nagar Administration facebook page) एसडीएम जोगिंदर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा द्वारा बुधवार को किया गया. इस फेसबुक पेज पर धार्मिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से भ्रमण को आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए सही एवं सटीक सूचना उपलब्ध होगी.

इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम विशाल शर्मा (Joginder Nagar SDM Vishal Sharma) ने बताया कि जोगिंदर नगर प्रशासन ने पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को सही व सटीक सूचना उपलब्ध करवाने की दृष्टि से इस फेसबुक पेज को शुरू करने का निर्णय लिया है. इस फेसबुक पेज में जोगिंदर नगर उपमंडल में मौजूद कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों जैसे सिमसा माता मंदिर, नागेश्वर महादेव, त्रिवेणी महादेव, बंडेरी माता मंदिर, गढ़ माता मंदिर, मच्छयाल, चतुर्भुजा माता मंदिर, पंचमुखी मंदिर, बाबा बालकरूपी सहित कई अन्य प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों बारे विस्तृत जानकारी उपलब्ध रहेगी.

इसके अलावा जोगिंदर नगर (Famous Tourist Places of Joginder Nagar) के आसपास कई ऐतिहासिक स्थान, पन बिजली परियोजनाओं के साथ-साथ प्रदेश व राष्ट्रीय महत्व के संस्थान भी मौजूद हैं जिनमें शानन पन विद्युत गृह, बस्सी पावर हाउस, राजस्व प्रशिक्षण संस्थान, आयुर्वेदिक फार्मेसी, हर्बल गार्डन, रेलवे स्टेशन, महाशीर मछली प्रजनन फार्म, करनपुर किला इत्यादि प्रमुख हैं. इसी तरह प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से जोगिंदर नगर के साथ-साथ आसपास कई अहम स्थान भी मौजूद हैं जिनकी जानकारी इस फेसबुक पेज के माध्यम से लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी.

जोगिंदर नगर प्रशासन का फेसबुक पेज लॉन्च

एसडीएम का कहना है कि जोगिंदर नगर के समीप विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट्स (paragliding sites in himachal) मौजूद हैं जहां पर वर्ष भर देसी व विदेशी सैलानी पहुंचते हैं. ऐसे में इन सैलानियों को जोगिंदर नगर व आसपास की सही जानकारी मिलने से इन्हें धार्मिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से भ्रमण को आकर्षित किया जा सकता है. इससे न केवल जोगिंदर नगर उपमंडल को पर्यटन (tourism in himachal) की दृष्टि के एक अलग पहचान देने का प्रयास किया जा सकेगा बल्कि पर्यटकों की आवक बढ़ने से यहां पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर रोजगार के साधन भी सृजित हो सकते हैं.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन की दृष्टि से एक अहम राज्य है, यहां प्रतिवर्ष लाखों देसी व विदेशी सैलानी भ्रमण हेतु पहुंचते हैं. पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टि से मंडी जिले का जोगिंदर नगर उपमंडल भी एक अहम स्थान रखता है. इंटरनेट आज के तकनीकी युग में न केवल सूचनाओं को आम जन पहुंचाने में बड़ा प्रभावी है बल्कि समयबद्ध सही एवं सटीक सूचना भी उपलब्ध करवाता है.

ये भी पढ़ें-BJP Working Committee meeting kullu: मंडी में होने वाली महारैली के लिए तैयार रहें बीजेपी कार्यकर्ता: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

Last Updated : Dec 22, 2021, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details