मंडीःकरीब तीन सालों से लटकी जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी भर्ती में अयोग्य घोषित अभ्यर्थियों ने राहत दिए जाने की मांग उठाई है. इस बारे में अभ्यर्थियों ने डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा है. अभ्यर्थियों की मांग है कि बचे हुए 50 प्रतिशत पदों के लिए उन्हें भी योग्य घोषित किया जाए.
इस बारे अभ्यर्थी राकेश कुमार ने बताया कि 2016 में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की ओर से विज्ञापित जेओए आईटी पोस्ट कोड 556 की लिखित व टाइपिंग परीक्षा पास की है, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के कारण 2,400 युवा इस भर्ती में अयोग्य घोषित हो गए. पोस्ट कोड 556 के 50 प्रतिशत पदों पर ही अभी भर्ती हुई और 50 फीसदी पदों पर भर्ती होना बाकी है.
उन्होंने बताया कि इन 50 फीसदी पदों पर सरकार अयोग्य घोषित किए गए अभ्यर्थियों को भर्ती कर सकती है. ऐसा हाईकोर्ट ने भी 28 अगस्त 2019 को जारी आदेशों में स्पष्ट किया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में हुई जेओए आईटी भर्ती पोस्ट कोड 447 में हर तरह के डिप्लोमा को मान्य किया गया था