करसोगः उपमंडल करसोग में दूरदराज के दो क्षेत्रों के लिए अब जल्द ही बस सेवा शुरू होगी. बुधवार को रोड इंस्पेक्शन ज्वाइंट कमेटी ने अलसिंडी से जस्सल और रौडीधार से तलेहन सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम करसोग की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने दोनों ही संपर्क मार्गों पर एचआरटीसी बस का ट्रायल भी लिया, जो पूरी तरह सफल रहा.
बस का ट्रायल सफल
अब जल्द ही रोड फिटनेस की रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी. अनुमति मिलते ही दोनों संपर्क मार्गों पर बस सेवा को आगे बढ़ाया जाएगा. सबसे पहले अलसिंडी से वाया धुन्धन जस्सल तक बस का ट्रायल लिया गया. इसके बाद रौडीधार से तलेहन के लिए के लिए बस का ट्रायल लिया गया. दोनों ही संपर्क मार्गों पर ट्रायल सफल रहा. जस्सल और तलेहन में बस पहुंचते ही लोगों ने एसडीएम सहित कमेटी के सदस्यों और एचआरटीसी स्टाफ का फूल मालाएं पहना कर जोरदार स्वागत किया.
दोनों ही क्षेत्रों में जनता सुबह से ही बस ट्रायल के इंतजार में खड़े थे. इस दौरान लोगों में बस ट्रायल लिए जाने पर प्रशासन का भी आभार प्रकट किया. यही नहीं लोगों ने अब जल्द ही बस सेवा आरंभ करने की मांग की है. ताकि जनता को अब परेशानियों का सामना न करना पड़े. बता दें कि आजादी के सात दशक बाद पहली बार तलेहन और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बस सुविधा मिलेगी.