सुंदरनगर:कोरोना वायरस के चलते विश्व भर में अभी तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है जिसको लेकर पीएम मोदी के देशवासियों से किए गए जनता कर्फ्यू के आह्वान का सुंदरनगर में खासा असर देखने को मिला. संवाददाता नितेश सैनी ने जनता कर्फ्यू का हाल जाना तो देखा कि रविवार सुबह 7 बजे से ही शहर में सन्नाटा पसरा रहा और सभी दुकाने पूर्ण रूप से बंद रही.
प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय पुलिस ने शहर में जगह-जगह निरिक्षण कर लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना और जनता कर्फ्यू में घर में रहने की अपील की. वहीं, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21 पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा और सड़कों पर सिर्फ आपातकालीन की स्थिति में ही इक्के दुक्के वाहन चलते दिखे. सरकारी व निजी अस्पताल आपातकालीन सेवाएं देकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करते रहे. इसके अलावा क्षेत्र में दवाओं की दुकानें खुली रही.