मंडी: जनमंच (Jan Manch) ने गरीबों और वंचितों को ताकत दी है और वे पूरी मजबूती से अपनी बात शासन-प्रशासन के पास रख रहे हैं और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान हो रहा है. यह बात जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal Shakti Minister Mahendra Singh Thakur) ने धर्मपुर के टिहरा (Tihra) में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में आयोजित जनमंच कार्यक्रम (Jan Manch Program) की अध्यक्षता करते हुए कही.
जनमंच ने गरीबों-वंचितों को दी ताकत, मौके पर हो रहा समस्याओं का समाधान - महेंद्र सिंह ठाकुर
धर्मपुर के टिहरा में हुए जनमंच कार्यक्रम (Jan Manch Program) में क्षेत्र की 12 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया. इस दौरान जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal Shakti Minister Mahendra Singh Thakur) ने अन्य शिकायतों के निपटारे के लिए अधिकारियों को आदेश दिए.
धर्मपुर के टिहरा में हुए जनमंच कार्यक्रम (Jan Manch Program) में क्षेत्र की 12 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया. जनमंच के दौरान कुल 44 मामले सामने आये जिनमें 19 शिकायतें, 25 मांगपत्र शामिल थे. जनमंच के दौरान 30 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. वहीं, अन्य शिकायतों के निपटारे के लिए जल शक्ति मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
वहीं, जल शक्ति मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री 29 नवम्बर को धर्मपुर के दौरे पर आएंगे. अपने दौरे में मुख्यमंत्री क्षेत्र के विकास के लिए करीब 93 परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इससे क्षेत्र के विकास में नया अध्याय जुड़ेगा.
वहीं, जल शक्ति मंत्री ने बताया कि 24 जनवरी 2022 को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत (Union Jal Shakti Minister Gajendra Shekhawat) धर्मपुर दौरे पर आएंगे. केन्द्रीय मंत्री, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana) के तहत 115 करोड़ रुपये की सन्धोल-टौरखोला-कमलाह-टिहरा-अवाहदेवी-चोलथरा-रखोह-बरछवाड़ सिंचाई योजना का लोकार्पण करेंगे और 122 करोड़ रुपये की कमलाह-मंडप सिंचाई योजना का भी उद्घाटन किया जाएगा.
वहीं, इस मौके पर जल शक्ति मंत्री ने, 'बेटी है अनमोल योजना' (Beti Hai Anmol Yojana) के तहत सांकेतिक तौर पर 5 बच्चियों की माताओं को 12-12 हजार की एफडीआर भेंट की. साथ ही मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत सांकेतिक रूप से 5 लाभार्थियों को अपने हाथों से निशुल्क गैस कनेक्शन, चूल्हे व सिलेंडर भेंट किए. कार्यक्रम में इस योजना के तहत कुल 70 लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए.
ये भी पढ़ें :वन मंंत्री राकेश पठानिया का सुधीर शर्मा पर पलटवार, बोले- जो अपनी पार्टी का सगा नहीं हुआ वो उन्हें क्या राय देगा