करसोग:प्रदेश की जयराम सरकार की महत्वकांक्षी जनमंच योजना लोगों के लिए समस्याओं के समाधान का एक बड़ा मंच बन गई है. करसोग में सोमवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में लोगों की सख्ती के साथ लोगों की शिकायतों का निपटारा करने के साथ जल शक्ति विभाग मंत्री महेंद्र ठाकुर का मानवीय चेहरा भी नजर आया.
यहां जनमंच कार्यक्रम के दौरान उपमंडल की थाच थर्मी पंचायत के तहत सिंहज गांव से काहन चंद चलने फिरने में असमर्थ अपने दिव्यांग भाई ओम प्रकाश को पीठ पर उठाकर फरियाद लेकर पहुंचा, इस पर जल शक्ति मंत्री अपनी सीट से उठकर समस्या सुनने के लिए खुद दिव्यांग के पहुंचे.
इस दौरान दिव्यांग के भाई काहन चंद ने जल शक्ति मंत्री को दिव्यांग ओम प्रकाश का दुखड़ा सुनाया, जिस पर महेंद्र सिंह ठाकुर का दिल पसीज दिया. उन्होंने उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मंच पर बुलाकर राहत देने के आदेश जारी किए. जिस पर डीसी मंडी ने ओम प्रकाश को तुरन्त सहारा योजना में लाने के आदेश जारी किए. अब ओम प्रकाश को हर महीने सहारा योजना के तहत प्रति माह 3 हजार की आर्थिक सहायता मिलेगी. ऐसे में दिव्यांग के लिए जनमंच कार्यक्रम दिव्यांग के लिए वरदान साबित हुआ.