हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग: जल शक्ति मंत्री करेंगे 10.50 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन, 5500 की आबादी की बुझेगी प्यास - करसोग में पेयजल योजना का उद्घाटन

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर परलोग खड्ड-मांहूनाग उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे. जल शक्ति मंत्री 14 मई को मांहूनाग दौरे पर आएंगे. इस दौरान वे 10.50 करोड़ की परलोग खड्ड- मांहूनाग उठाऊ पेयजल योजना को जनता के लिए समर्पित करेंगे. करोड़ों रुपए की लागत से तैयार हुई इस पेयजल योजना से मांहूनाग, सरतेयोला, कांडी सपनोट, मेहरन, कलाशन, खील व मशोग पंचायत की करीब 5500 आबादी की प्यास बुझेगी. ये योजना करीब तीन साल में बनकर तैयार हुई है.

lift drinking water scheme
परलोग खड्ड-मांहूनाग उठाऊ पेयजल योजना.

By

Published : May 12, 2022, 7:20 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग के तहत कई पंचायतों में गहराया पेयजल संकट अब जल्द ही दूर होगा. यहां जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर परलोग खड्ड-मांहूनाग उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे. जल शक्ति मंत्री 14 मई को मांहूनाग दौरे पर आएंगे. इस दौरान वे 10.50 करोड़ की परलोग खड्ड- मांहूनाग उठाऊ पेयजल योजना को जनता के लिए समर्पित करेंगे.

करोड़ों रुपए की लागत से तैयार हुई इस पेयजल योजना से मांहूनाग, सरतेयोला, कांडी सपनोट, मेहरन, कलाशन, खील व मशोग पंचायत की करीब 5500 आबादी की प्यास बुझेगी. ये योजना करीब तीन साल में बनकर तैयार हुई है. इसके अंतर्गत हर पंचायत के लिए जल भंडारण टैंक बनाए गए हैं. जिससे संबंधित पंचायत के तहत पड़ने वाले कई गांव को पानी की सप्लाई छोड़ी जाएगी. विकासखंड चुराग के अंतर्गत इन गांवों में अधिकतर जनता इन दिनों पेयजल समस्या से जूझ रही है. अभी सप्ताह में एक दिन ही पानी की सप्लाई छोड़ी जाती है. जिससे ग्रामीणों का गुजार नहीं हो रहा है.

ऐसे में लोगों को मनरेगा के तहत बने टैंकों में जमा बारिश का पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. लंबे सूखे से गहराए पेयजल संकट को देखते हुए जल शक्ति विभाग ने भी योजना को तैयार करने में दिन रात मेहनत की है. जो अब रंग लाई है. विभाग ने पेयजल योजना के उद्घाटन को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके लिए टेस्टिंग के कार्य को पहले ही पूरा कर लिया गया है. परलोग खड्ड-मांहूनाग उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण होते ही ग्रामीणों को पानी की सप्लाई मिलनी शुरू हो जाएगी.

जल शक्ति विभाग करसोग डिविजन के अधिशाषी अभियंता रजत शर्मा का कहना है की 14 मई को जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर 10.50 करोड़ की लागत से तैयार पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि लोकार्पण होने के बाद नई पेयजल योजना से सप्लाई दी जाएगी. जिससे ग्रामीणों को अब पेयजल संकट से निजात मिलेगी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details