धर्मपुर/मंडीःउपमंडल धर्मपुर में चस्वाल, भडडू व अनस्वाई के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के निवास स्थान ध्वाली चंजयार में उनसे मिला और उनसे आग्रह किया कि उन्हें घरवासड़ा पंचायत में डाला जाए. ग्रामीणों ने कहा कि डरवाड़ पंचायत उनके गांव से करीब आठ किमी दूरी पर है और उन्होंने निर्णय लिया है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह आने वाले पंचायत चुनावों का बहिष्कार करेगें और अपने मत का प्रयोग नहीं करेगें.
प्रदेश केजल शक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह रविवार को चस्वाल, भडडू और अनस्वाई गांव के लोगों की समस्याएं सुनी. इस मौके पर जल शक्ति मंत्री ने पंचायत चुनावों में बहिष्कार का मुद्दे पर लोगों से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की. ठाकुर महेन्द्र सिंह ने कहा कि पंचायत की समस्याओं का हल चुनावों के बाद कर दिया जाएगा. चुनाव आचार सहिंता लागू होने के चलते अभी इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है. वोटर लिस्टें तैयार हो गई है और अब किसी भी हालत में कोई समाधान नहीं हो सकता है.