हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

घर में खेलते हुए नीचे गिरी मंत्री महेन्द्र सिंह की पोती, गंभीर चोट के चलते शिमला रेफर

जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह की पोती रविवार को सुबह अपने घर पर खेलते हुए गिर गई. बच्ची को सिविल अस्पताल धर्मपुर लाया गया. वहां से उसे मंडी रेफर किया गया. मंडी से बिलासपुर तक बेटी को एम्बुलेंस से ले जाया गया और जहां से हेलीकॉप्टर से शिमला पहुंचाया गया. जहां बच्ची का इलाज हुआ और अब बच्ची की स्थिति ठीक बताई जा रही है.

Jal shakti Minister mahendra singh
Jal shakti Minister mahendra singh

By

Published : Jun 28, 2020, 11:08 PM IST

धर्मपुर/मंडीः प्रदेश बीजेपी सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर की बेटी और जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह की पोती रविवार को सुबह अपने घर पर खेलते गिर गई. उस समय पूरा परिवार घर पर मौजूद था. बच्ची को तुंरत सिविल अस्पताल धर्मपुर लाया गया.

जहां से उसे मंडी रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि मंडी से इस नन्हीं बच्ची को शिमला रेफर किया गया है. बच्ची की स्थिति ठीक बताई जा रही है. स्वयं जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह भी साथ रहे. मंडी से बिलासपुर तक बेटी को एम्बुलेंस से ले जाया गया और वहां से हेलिकाप्टर से शिमला पंहुचाया गया. जहां बच्ची का इलाज हुआ और अब बच्ची खतरे से बाहर बताई जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details