मंडी: सीने में दर्द की शिकायत पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर को मंडी अस्पताल में भर्ती (Mahender Thakur admitted to Mandi Hospital ) कराया गया है. बताया जा रहा है कि महेंद्र सिंह ठाकुर एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इससे पहले कैनिटे बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे.
जल शक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर सीने में दर्द की शिकायत पर मंडी अस्पताल में भर्ती, CM ने जाना हाल
16:09 December 22
सीने में दर्द की शिकायत के बाद एहतियात के तौर पर मंडी अस्पताल में भर्ती (Mahender Thakur admitted to Mandi Hospital) कराया गया है. वहीं, कुल्लू दौरे से पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जोनल अस्पताल मंडी पहुंचकर मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का कुशल क्षेम (CM Jairam Meet Mahender Thakur) जाना.
जानकारी के अनुसार जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह बिजनी रेस्ट हाउस में मौजूद थे और अचानक उन्हें चक्कर महसूस होने लगी, जिसके बाद उन्हें जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया गया. जोनल अस्पताल मंडी एमओएच (Zonal Hospital Mandi MOH on Mahender Thakur) डॉक्टर दिनेश ठाकुर ने बताया कि बीपी और सीटी स्कैन की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की सीटी स्कैन की रिपोर्ट सामान्य है. जिसके बाद उन्हें एहतियातन नेरचौक मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में फार्मर प्रोड्यूस ऑर्गेनाइजेशन के गठन से बढ़ेगी किसानों की आय: सुरेश भारद्वाज
वहीं, कुल्लू दौरे से पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जोनल अस्पताल मंडी पहुंचकर मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का कुशल क्षेम जाना (CM Jairam Meet Mahender Thakur) व डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली. बता दें कि 27 दिसंबर को मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi Rally in Mandi) प्रस्तावित है, तैयारियों का जायजा लेने व पार्टी कार्यकर्ताओं के बैठक करने के लिए मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर यहां पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें:शिमला में क्रिसमस और नए साल के लिए उमड़ने लगे सैलानी, ओमीक्रॉन का भी नहीं दिख रहा खौफ