हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

थुनाग अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी, अधिसूचना जारी - थुनाग अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा

सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं (medical facilities in Thunag Hospital) बढ़ाने को लेकर शुक्रवार को जयराम सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. इस तरह से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने क्षेत्र को लोगों की वर्षों पुरानी मांगे पूरी कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
थुनाग अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा

By

Published : Sep 23, 2022, 9:40 PM IST

सराज: चुनावी साल (Himachal Assembly Elections 2022) में जयराम सरकार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सुविधाओं और विकास कार्यों की घोषणाएं कर रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग अस्पताल को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अब थुनाग अस्पताल का दर्ज बढ़ा ( medical facilities in Thunag Hospital) दिया गया है. इस अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, इमरजेंसी वार्ड से लेकर हर प्रकार की सुविधा होगी. शुक्रवार को सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है

अधिसूचना के अनुसार थुनाग अस्पताल में पब्लिक हेल्थ की लैब भी बनाई जाएगी. इस लैब में हर प्रकार की जांच एक ही छत के नीचे होगी. अगर यह सब जल्द पूरा हुआ तो थुनाग में स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. बता दें कि उप मंडल मुख्यालय पर सिर्फ 30 बेड का अस्पताल था. अब सरकार की तरफ से अब सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में 50 बेड का अस्पताल होगा.

अधिसूचना में तीन एमओ 10 स्टाफ नर्स सहित कुल 30 पोस्ट की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांगें पूरी कर दी है. अधिसूचना जारी होने पर सराज के लोगों (Seraj Assembly Constituency) में खुशी का माहौल है. वहीं, लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया है. लोगों का कहना है कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होने पर अब मरीजों को अधिक परेशानी नहीं होगी. क्योंकि पहले अस्पताल में बेड की कमी होने के कारण मरीजों को आए दिन परेशानी की सामना करना पड़ता था.

ये भी पढ़ें:जयराम ठाकुर ने OPS को लेकर कही बड़ी बात, वीरभद्र सिंह को बताया मौजूदा हालात का जिम्मेदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details