हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की जबना चौहान देश के नामी करोड़ीमल कॉलेज में छात्रों से होंगी रु-ब-रु, महिला सशक्तिकरण पर करेंगी जागरुक - undefined

जबना चौहान इस कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को महिला सशक्तिकरण पर टिप्स देंगी. वहीं, अपने अनुभवों को भी सांझा करेंगी. कॉलेज प्रबंधन द्वारा देश की युवा प्रधान जबना  चौहान को 7 मार्च को दिल्ली आमंत्रित किया है. इस अवसर पर जबना चौहान पत्रकारिता से पंचायत प्रधान बनने तक के अपने अपने अनुभवों को सांझा करेंगी.

जबना चौहान

By

Published : Mar 7, 2019, 1:29 PM IST

मंडी: देश की युवा प्रधान जबना चौहान दिल्ली स्थित करोड़ीमल कॉलेज में महिला सशक्तिकरण पर शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को जागरूक करेंगी. करोड़ीमल कॉलेज देश की राजधानी दिल्ली का वह कॉलेज है जहां से फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शिक्षा ग्रहण की है.


अब जबना चौहान इस कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को महिला सशक्तिकरण पर टिप्स देंगी. वहीं, अपने अनुभवों को भी सांझा करेंगी. कॉलेज प्रबंधन द्वारा देश की युवा प्रधान जबना चौहान को 7 मार्च को दिल्ली आमंत्रित किया है. इस अवसर पर जबना चौहान पत्रकारिता से पंचायत प्रधान बनने तक के अपने अपने अनुभवों को सांझा करेंगी. जबना चौहान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के गोहर ब्लॉक की थरजूण पंचायत की प्रधान हैं. 22 साल की उम्र में पंचायत प्रधान बनने के बाद जबना स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर अपनी पंचायत को जिला में प्रथम स्थान हासिल करवाया था.

जबना चौहान


वहीं, पंचायत में शराबबंदी कर देश के सामने एक नई मिसाल पेश की थी. पंचायत में सराहनीय कार्य करने पर युवा प्रधान जबना चौहान को फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, फिल्म निदेशक नंदिता दास, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित देश की कई नामी हस्तियां सम्मानित कर चुकी हैं. वहीं, जबना चौहान का नाम देश की 100 प्रभावशाली महिलाओं में दर्ज है. जबना चौहान देश की महिला आयोग रेखा शर्मा, तनुश्री दत्त व रानी मुखर्जी सहित देश की कई नामी हस्तियां के साथ महिला सशक्तिकरण व अपने अनुभावों को साझा कर चुकी हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details