मंडी : प्रदेश स्तरीय समाजसेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान भाखड़ा ब्यास सतलुज लिंक परियोजना के विस्थापितों के हकों की लड़ाई लड़ेंगी. इसके लिए जबना चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेज कर विस्थापितों की समस्याओं के समाधान की मांग उठाई है.
साथ ही जबना चौहान ने सुंदरनगर से बग्गी तक बीबीएमबी नहर किनारे की कच्ची सड़क को प्राथमिकता के आधार पर पक्का करने की भी मांग उठाई है, ताकि इस सड़क से उड़ने वाली धूल से स्थानीय लोगों को राहत मिल सके. जबना चौहान ने नहर किनारे सुंदरनगर से बग्गी तक दोनों ओर रेलिंग पैरा पीट और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग उठाई है.
मांग पत्र में उठाए गए कई अहम मुद्दे
इसके अलावा इस परियोजना से सर प्लस बची भूमि मूल मालिकों को वापस करने सहित कई अहम मुद्दे अपनी मांग पत्र में उठाए हैं. जबना चौहान ने रॉयल्टी के साथ-साथ हिमाचलयों को इस परियोजना में रोजगार सुनिश्चित करने की भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है.
परियोजना में विस्थापितों अनदेखी