मंडी: हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है और यहां पर देवी-देवताओं की सदियों पुरानी परंपराओं का निर्वहन आज भी पूरी श्रद्धाभाव के साथ किया जाता है. ऐसी ही एक मान्यता के अनुसार हिन्दी संवत के अनुसार मंडी जनपद में भाद्रपद के महीने में देवताओं और डायनों का युद्ध होता है. जिसमें जनपद के विभिन्न मंदिरों में रात्री बारह बजे जाग होम का आयोजन किया जाता (Jaag Home Festival Celebrated in Mandi) है.
अंगारों पर चलकर देववाणी: जाग होम में देवी-देवताओं के गुर आग के अंगारों पर चलकर अग्निपरिक्षा देते हैं और इस दौरान देववाणी भी की जाती है. ऐसी मान्यता है कि ऋषि पंचमी तक जनपद में ज्यादातर देवी-देवताओं के मंदिरों के कपाट बंद रहते हैं और नागपंचमी या ऋषि पंचमी तक देवता डायनों के साथ हार-पासे का खेल खेलकर वापस अपने मंदिरों में विराजमान होते हैं. इसके साथ ही देवी-देवताओं के गुर के माध्यम से देवता और डायनों के युद्ध व खेल का परिणाम भी बताया जाता है.
घटनाओं की भविष्यवाणी:युद्ध व खेल के परिणाम के आधार पर आने वाले समय में क्षेत्र में सुख शांति को लेकर भी भविष्यवाणी की जाती है. इसी परंपरा के चलते मंडी जनपद के पुरानी मंडी के महाकाली मंदिर में भाद्रपद कृष्ण पक्ष की डगवांस को आधा दर्जन देवी के गुरों ने अग्नि परीक्षा देकर बुरी शक्तियों से लोहा लिया. वहीं, मंडी जनपद के अन्य मंदिरों में भी इसी प्रकार से देवी-देवताओं के गुरों ने आग के अंगारों पर चलकर अग्निपरिक्षा (Gur Walk On Burning Coals In Mandi) दी.