सरकाघाट/मंडीः नगर परिषद सरकाघाट के कलश वार्ड के निवासी आईटीबीपी से सेवानिवृत्त कमांडेंट की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. वह बुधवार को बिजली बोर्ड के कार्यालय में एक शिकायत लेकर गए थे. जहां पर इन्हें अचानक यह दौरा पड़ा और अस्पताल पहुंचने तक इन्होंने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार नेकराम (70) पुत्र बसंता राम जब बिजली बोर्ड के कार्यालय में अपने घर के साथ लगते बिजली के खंभे को बदलवाने के लिए मांगपत्र लेकर गए थे और जब वह एसडीओ से बात कर रहे थे तो अचानक उन्हें कुर्सी पर बैठे हुए चक्कर पड़ गया और वह बेहोश होकर वहीं नीचे फर्श पर गिर गए.
उनको गिरते हुए देख तुरंत बोर्ड के कर्मचारियों ने उन्हे 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया.अस्पताल में पहुंचने के बाद जैसे ही डॉक्टर ने उनका चेकअप किया तो वह दम तोड़ चुके थे. डॉक्टरों ने उनको मृतक घोषित कर दिया. वह अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं.