मंडी:आईटीबीपी में बतौर हवलदार तैनात मंडी जिले के कोटली गांव निवासी 52 वर्षीय लेखराज की शिमला में उपचार के दौरान मौत हो (ITBP Hawaldar Lekhraj death) गई. लेखराज कुल्लू में अपनी सेवाएं दे रहे थे. बीते करीब एक महीने से इन्हें किन्नौर में सेवाएं देने के लिए भेजा गया था.
किन्नौर में सेवाएं देते हुए बीती 5 जनवरी को इनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उपचार के लिए इन्हें सांगला लाया गया जहां पर तबीयत में सुधार नहीं हुआ और फिर हेलिकॉप्टर के माध्यम से शिमला के आईजीएमसी पहुंचाया गया. वहीं, बीते कल गुरुवार को शिमला में उपचार के हवलदार लेखराज (ITBP Hawaldar Lekhraj death) की मौत हो गई.