हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

थलौट-पंजाई सड़क निर्माण में अनियमितताओं के आरोप, विभाग ने रोका काम

By

Published : Sep 17, 2020, 8:43 AM IST

सड़क निर्माण कार्य मे कार्यरत कंस्ट्रक्शन कंपनी पर आरोप लग रहे हैं कि मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड लम्बाथाच - चियूनी -पंजाई - थलौट सड़क के निर्माण में घटिया सामान प्रयोग किया जा रहा है. सड़क में की जा रही कटिंग से निकल रहे कच्चे पत्थर का प्रयोग किया जा रहा है.

सड़क निर्माण में  अनियमितताएं
सड़क निर्माण में अनियमितताएं

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विधनासभा क्षेत्र सराज से निकलने वाली मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड के निर्माण कार्य में गड़बड़ी के आरोपों के चलते लोक निर्माण विभाग जंजैहली डिवीजन में हड़कंप की स्थिति है.

सड़क निर्माण कार्य मे कार्यरत कंस्ट्रक्शन कंपनी पर आरोप लग रहे हैं कि मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड लम्बाथाच - चियूनी -पंजाई - थलौट सड़क के निर्माण में घटिया सामान प्रयोग किया जा रहा है. सड़क में की जा रही कटिंग से निकल रहे कच्चे पत्थर का प्रयोग किया जा रहा है.

क्रशर में उन्हीं पत्थरों को पीस कर रेत और बजरी बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं बल्कि डंगों के निर्माण कार्यों में लगाई जा रही सामग्री का मसाला मिक्सचर या मजदूरों से नहीं जेसीबी से मिक्स किया जा रहा है. एमडीआर संपर्क मार्ग के निर्माण में धांधलियों के संदर्भ में स्थानीय लोगों की ओर से अधिवक्ता व कांग्रेस नेता हेम सिंह ठाकुर ने एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल को एक लिखित शिकायत भेजी है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्यों संबंधित मानकों की जांच की जाए.

लोनिवि के अधिशासी अभियंता केके कौशल ने कहा कि मामला ध्यान में आया है. संबंधित अनुभाग जेई को निर्माणाधीन साइट का मौका कर रिपोर्ट कार्यालय में प्रेषित करने के आदेश जारी कर दिए हैं. ठेकेदार को फील्ड अधिकारी के पहुंचने तक निर्माण कार्य रोक देने को कह दिया गया है.

आरोप सिद्ध होने पर कार्य डिस्मेंटल भी किए जा सकते हैं जिनके लिए ठेकेदार स्वयं भरपाई के लिए अधिकृत होगा. सराज का यह सड़क मार्ग हल्के के सबसे ज्यादा क्षेत्रों को जोड़ता है. इस सड़क मार्ग का एक सिरा एनएच- 305 के थलौट कस्बे से जुड़ता है और दूसरा जंजैहली और थुनाग से तहसील बालीचौकी के अधिकांश हिस्से को जोड़ता है. आरोप है कि इस सड़क में कई भाजपा समर्थित ठेकेदारों ने निर्माण कार्यों में कथित तौर पर भारी अनियमितताएं बरती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details