धर्मपुर/मंडीः धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के संधोल में जल शक्ति विभाग और राजस्व विभाग मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने 45 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. जिसमें 30 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले सिविल अस्पताल भवन और 15 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाला मिनी सचिवालय भवन का निर्माण काम शामिल है.
भूमि पूजन करने के बाद संधोल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोगों को समयबद्ध राजस्व सेवाएं प्राप्त हो, इस दृष्टिकोण के साथ विभाग में व्यापक बदलाव लाया जा रहा है. आने वाले समय में जमीन की रजिस्ट्री के साथ ही इंतकाल की सुविधा लोगों को मिले, इस दिशा में व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं. इसके अलावा अन्य राजस्व सेवाओं में भी व्यापक सुधार लाने के लिए बड़े स्तर पर काम किए जा रहे हैं.
मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बदौलत ही संधोल क्षेत्र को सिविल अस्पताल और मिनी सचिवालय की सौगात मिली है, जिसका आज भूमि पूजन किया गया है. संधोल के साथ-साथ धर्मपुर विस क्षेत्र को करोड़ों रुपयों के विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान करने के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2021 तक 100 बिस्तर वाले संधोल सिविल अस्पताल भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. इस भवन के बनने से यहां के लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित होंगी. इसी तरह मिनी सचिवालय भवन निर्मित हो जाने से सभी विभागों की सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेगी. जिससे लोगों के समय व धन की बचत होगी.