हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धमच्याण में IPH मंत्री ने HRTC बस को दिखाई हरी झंडी, सड़क निर्माण के लिए दिए 10 लाख रुपये

मंडी में बुधवार को आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत धमच्याण के लिए एचआरटीसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसी बीच उन्होंने पंजोड़ी नाला में सड़क बनाने और पाइप लाइन बिछाने के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की.

mandi
मंडी

By

Published : Jul 8, 2020, 7:08 PM IST

मंडी: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बुधवार को जिला के पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत धमच्याण में बस सेवा का शुभारंभ किया है. जल शक्ति मंत्री ने हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

बता दें कि 1.85 करोड़ की लागत से ग्रामण-पंजोड़ सड़क का निर्माण किया जा रहा है. मार्ग साढ़े 4 किलोमीटर तक बस योग्य बन कर तैयार हो गया है, जबकि 8 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है. साथ ही जलशक्ति मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को पंजोड़ी नाला पेयजल योजना के निर्माण कार्य को पांच महीने के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हर गांव को अच्छी सड़क और बेहतर बस सेवा मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि बस सुविधा से राजमन, गुराला, शालूपद्धर, तेगड, तेरंग और पंजोड़ गांवों की 1500 आबादी को लाभ मिलेगा.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सड़क और बस सुविधा उपलब्ध होने पर किसानों को भी अपना उत्पाद मंडी तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नदियों-खड्डों के तटीकरण के लिए मास्टर प्लान बनाकर केंद्र सरकार को भेजा गया है. स्वीकृति मिलने पर नदियों-खड्डों के तटीकरण कार्य से बड़े पैमाने पर कृषि योग्य भूमि का बचाव होगा.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल जल जीवन मिशन के बेहतर कार्यान्वयन में देश का नंबर वन प्रदेश बन गया है. मिशन के तहत समयबद्ध कार्य के लिए निर्णायक कदम उठाए गए हैं. इसी बीच उन्होंने पंजोड़ी नाला के लिए सड़क बनाने व पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की.

द्रंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में सड़क-पानी से जुड़े कार्यों पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित अन्य स्कीमों के तहत 144 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं.

ये भी पढ़ें:कानपुर एनकाउंटर: 70 अपराधों का आरोपी जमानत पर कैसे? ऐसे लोगों को होनी चाहिए सार्वजनिक फांसी: शांता कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details