हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आज निकलेगी 'राजदेवता माधव राय' की दूसरी शाही जलेब, IPH मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर होंगे शामिल - आईपीएच मंत्री

'राजदेवता माधव राय' की दूसरी शाही जलेब में शामिल होंगे IPH मंत्री भव्य नजारे का हजारों लोग बनेंगे गवाह

आईपीएच मंत्री शाही जलेब में होंगे शामिल

By

Published : Mar 8, 2019, 4:22 AM IST

मण्डी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में आज निकलने वाली दूसरी शाही जलेब में बतौर मुख्य अतिथि आईपीएच मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर शिरकत करेंगे. उपायुक्त एवं शिवरात्रि मेला समिति के अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर ने इसकी जानकारी दी है.

आईपीएच मंत्री शाही जलेब में होंगे शामिल

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जलेब दोपहर बाद 2 बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर से आरंभ होकर पड्डल मैदान में संपन्न होगी. उन्होंने बताया कि शनिवार की सांस्कृतिक संध्या में सांसद रामस्वरूप शर्मा और रविवार को मंत्री अनिल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि 8 मार्च की सांस्कृतिक संध्या सैनिकों के शौर्य को समर्पित होगी. उन्होंने विशेष तौर पर सैनिक, पूर्व सैनिक एवं उनके परिजनों से कार्यक्रम में आने का आग्रह किया है.

सेरी मंच में सामूहिक कन्या पूजन 9 मार्च को

9 मार्च को सेरी मंच में जिला प्रशासन व महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 'बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ' योजना के अंतर्गत 'सामूहिक कन्या पूजन' का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री अनिल शर्मा होंगे.

उपायुक्त ऋग्वेदक ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कन्या पूजन समारोह में 1008 कन्याओं का एक साथ पूजन करवाया जाएगा. सभी कन्याएं एक ही तरह के परिधान में होंगी और उन्हें 112 समूहों में बिठाया जायेगा. एक समूह में 9 कन्याएं होंगी.

समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उदेश्य से इस कार्यक्रम को मंडी फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details